Coronavirus Pandemic: दिल्ली में कोरोना के मामलों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. देश की राजधानी में कोरोना संक्रमण दर घटते हुए 0.73 फीसदी तक पहुंच गई है, यहां रिकवरी रेट पहली बार 97.45 फीसदी तक जा पहुंचा है. एक्टिव मरीजों की दर 0.85 है जो अब तक का सबसे कम स्तर है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 585 केस (New Corona cases In Delhi) सामने आए, 26 मई के बाद एक दिन में आए सबसे कम नए कोरोना मामले हैं. दिल्ली में 26 मई को कोरोना के 412 नए केस आये थे. दिल्ली में पिछले 24 घण्टे में 21 मरीजों की मौत हुई, इसके साथ ही यहां कोरोना से मौतों का कुल आंकड़ा 10,557 हो गया है. देश की राजधानी में इस समय कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 5358 है, इसमें होम आइसोलेशन में 2616 मरीज हैं.16 मई के बाद दिल्ली में सक्रिय मरीजों की यह सबसे कम संख्या (5358) है, इससे पहले 18 मई को 5278 सक्रिय मरीज थे.
देश मे कोरोना वायरस के यूके स्ट्रेन के सामने आए 4 और मामले, मरीजों की कुल संख्या हुई 29
बीते 24 घण्टे में 717 मरीज ठीक हुए हैं इसके साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 6,10,039 पहुंच गई है. पिछले 24 घण्टे में हुए 80,565 टेस्ट हुए, इसमें RTPCR टेस्ट 46,228 और एंटीजन 34,337 है. कुल मिलाकर दिल्ली में
87,40,395 टेस्ट हो चुके हैं. कोरोना डेथ रेट- 1.69 फीसदी है जबकि कंटेंमेंट जोन्स की संख्या 3874 है.
केरल में 9 महीनों बाद फिर से खुले स्कूल, देश में कोविड-19 के 20,035 नए मामले
देश में भी कोरोना के नए मामलों ( Corona cases In India) के साथ मृतकों की संख्या में भी कमी आई है. भारत में पिछले 24 घंटे यानी एक दिन में 20,000 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के 20,035 नए मामले दर्ज होने के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले 1.02 करोड़ पहुंच गए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से 256 मरीज़ों की मौत हो गई. भारत में अब तक 1,48,994 लोगों की वायरस से जान चुकी है.
नए साल के पहले दिन कोरोना वैक्सीन की सौगात?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं