विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2022

Covid-19 : कोरोना के नए मामलों में 10.4% गिरावट, 24 घंटे में दर्ज हुए 2.09 लाख नए केस

Covid-19 : कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की बात करें तो पिछले  24 घंटे के दौरान 2,62,628 लोग ठीक हो चुके हैं, जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्‍या बढ़कर 3,89,76,122 तक पहुंच गई है. 

Covid-19 : कोरोना के नए मामलों में 10.4% गिरावट, 24 घंटे में दर्ज हुए 2.09 लाख नए केस
देश में सक्रिय मामले घटकर 18,31,268 रह गए हैं. (फाइल फोटो)

Covid-19 : देश में कोरोना के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,09,918 नए मामले सामने आए हैं. यह कल के मुकाबले में 10.4 फीसद कम हैं. एक दिन पहले कोरोना के 2.34 लाख मामले सामने आए थे. साथ ही देश में सक्रिय मामलों में भी कमी दर्ज की गई है. सक्रिय मामले घटकर 18,31,268 रह गए हैं, जबकि एक दिन पहले सक्रिय मामलों की संख्‍या 18.84 लाख थी. कोरोना के चलते पिछले 24 घंटे में 959 मौतें दर्ज की गई हैं, जिनमें से 374 केरल में हुई मौतों का बैकलॉग जोड़ा गया है. 

कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की बात करें तो पिछले  24 घंटे के दौरान 2,62,628 लोग ठीक हो चुके हैं, जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्‍या बढ़कर के 3,89,76,122 तक पहुंच गई है. फिलहाल देश में सक्रिय मामले कुल मामलों का 4.43 फीसद हैं. 

देश की 75% वयस्क आबादी को दी गई कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़, PM मोदी ने दी बधाई

देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 15.77 फीसद दर्ज की गई है, वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 15.75 फीसद है. साथ ही रिकवरी रेट 94.37 है. 

'यह मुश्किल लड़ाई थी लेकिन हमने अच्छे तरीके से लड़ी' : COVID-19 पर केरल की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री

पिछले 24 घंटे में 13,31,198 कोरोना टेस्‍ट किए गए हैं, जिसके बाद देश में अब तक कुल 72.89 करोड़ कोरोना टेस्‍ट किए जा चुके हैं. साथ ही देश में राष्‍ट्रव्‍यापी वैक्‍सीनेशन कार्यक्रम के जरिये अब तक 166.03 करोड़ वैक्‍सीन की डोज दी जा चुकी है. 

कोरोना से ठीक होने के बाद लोग कर रहे रीइंफेक्शन की शिकायत, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com