विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2021

Covid-19: देश में पिछले 24 घंटे में 9,216 नए केस आए सामने

पिछले 24 घंटे में 8,612 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह 98.35% है. अब तक कुल 3,40,45,666 लोग ठीक हो चुके हैं.

Covid-19: देश में पिछले 24 घंटे में 9,216 नए केस आए सामने
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर बरती जा रही है सतर्कता
नई दिल्ली:

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (corona) के 9,216 नए केस सामने आए हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह  98.35% है. पिछले 24 घंटे में 8,612 लोग कोरोना से ठीक हुए. अब तक कुल 3,40,45,666 लोग ठीक हो चुके हैं. डेली पॉजिटिविटी रेट (daily positivity rate) 0.80% है. वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.84% है जो कि पिछले 19 दिनों से 1 प्रतिशत से नीचे है. अब तक कुल 125.75 करोड़ वैक्सीनेशन हो चुका है.

देश में ओमिक्रॉन की दस्‍तक के बाद राज्‍यों में हलचल तेज, जानें 10 बातें

दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए वैरिएंट मिलने के बाद भारत में भी सतर्कता बरती जा रही है. अब यह वैरिएंट भारत  पहुंच चुका है. अभी तक भारत में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के दो मामले सामने आए हैं. इनमें से एक भारतीय नागरिक है और दूसरा शख्‍स दक्षिण अफ्रीका का है.भारतीय नागरिक में 21 नवंबर को लक्षण (बुखार और शरीर में दर्द) सामने आए थे. अगले दिन टेस्‍ट पॉजिटिव आने पर उन्‍हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं दक्षिण अफ्रीकी नागरिक में कोई लक्षण नहीं नजर आए थे. 

डेल्टा की तुलना में Omicron वेरिएंट में 3 गुना अधिक रीइंफेक्शन की संभावना, स्टडी में आया सामने

कोरोना के नए वैरिएंट से बचाव को लेकर विदेश से आने वाले लोगों की कोरोना जांच एयरपोर्ट पर ही की जा रही है. अगर कोई मरीज मरीज मिल रहा है तो उसको तत्काल आइसोलेट कर दिया जा रहा है. 
ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए कर्नाटक सरकार सख्‍त, रिपोर्ट आने में लग रहे एक से 6 घंटे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com