विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2021

Covid-19: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30, 256 नए मामले आए सामने

रोजाना सबसे ज्यादा मामले केरल से आ रहे हैं. केरल में 24 घंटे में 19,653 नए मामले दर्ज हुए जबकि इस दौरान 152 लोगों की मौत हुई. 

24 घंटे में 43 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हुए (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में सोमवार को कमी देखी गई. पिछले 24 घंटे में 30,256 नए मामले दर्ज किए गए, जो कि कल रिपोर्ट हुए मामलों की तुलना में 1.6 प्रतिशत कम है.रविवार को 30,773 मामले दर्ज किए गए थे. वहीं, बीते 24 घंटे में 295 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. देश में अब तक 4,45,133 लोगों की वायरस की वजह से जान जा चुकी है. रोजाना सबसे ज्यादा मामले केरल से आ रहे हैं. केरल में 24 घंटे में 19,653 नए मामले दर्ज हुए जबकि इस दौरान 152 लोगों की मौत हुई. 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आकड़ों के मुताबिक, देश में एक्टिव केस एक प्रतिशत से कम हैं. फिलहाल, भारत में 3,18,181 मरीजों का कोरोना का इलाज चल रहा है, जो कि कुल मामलों का 0.95 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में 43,938 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. अब तक कुल 3,27,15,105 लोग कोरोना को हराने में कामयाब रहे हैं. 

टीकाकरण पर गौर किया जाए तो देशव्यापी वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक कुल 80.85 करोड़ डोज लोगों को दी गई है. इसमें से 37,78,296 खुराक पिछले 24 घंटों में दिए गए हैं. 

कोरोना महामारी के दौरान, सबसे ज्यादा प्रभावित रहे महाराष्ट्र में एक दिन में 3,413 नए केस दर्ज किए जबकि 49 लोगों की मौत हुई है.

राजस्थान,गुजरात, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश चार ऐसे बड़े राज्य हैं, जहां बीते 24 घंटों में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई. उत्तराखंड और झारखंड में भी कोरोना से मौत की सूचना नहीं है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में भी कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई जबकि 28 नए केस दर्ज किए गए. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com