विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2020

Coronavirus: भारत में फिर बढ़े कोरोनावायरस के मरीज, 6412 हुई संक्रमितों की संख्या, अब तक 199 की मौत

Details of Coronavirus Patients in India: दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. अन्य देशों की तरह भारत भी इससे बुरी तरह प्रभावित है.

Coronavirus: भारत में फिर बढ़े कोरोनावायरस के मरीज, 6412 हुई संक्रमितों की संख्या, अब तक 199 की मौत
देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

Details of Coronavirus Patients in India: दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. अन्य देशों की तरह भारत भी इससे बुरी तरह प्रभावित है. देश में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब तक 6412 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 5709 मरीजों का इस समय इलाज चल रहा है. 504 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. एक मरीज इलाज के दौरान माइग्रेट कर गया है. कोरोनावायरस के कारण भारत में अब तक 199 लोगों की मौत हो चुकी है.

दुनिया के साथ-साथ भारत में भी कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका यह वायरस अब तक 94,000 से ज्यादा जानें ले चुका है. दुनियाभर में 15 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं. भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 6412 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 678 नए मामले सामने आए हैं और 33 लोगों की मौत हुई है. देश में अभी तक 199 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 504 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. देश के सभी राज्यों से इसके मरीज सामने आ रहे हैं. केंद्र सरकार ने इससे बचाव के चलते ही देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है. 14 अप्रैल को यह लॉकडाउन खत्म हो रहा है. कई राज्य सरकारें लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने को लेकर केंद्र सरकार के समक्ष प्रस्ताव रखने की तैयारी कर रही हैं.

बताते चलें कि दिल्ली सरकार के अस्पताल दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट (DSCI) में कैंसर के तीन मरीजों को कोरोना संक्रमित पाया गया है. इस अस्पताल के डॉक्टर समेत 21 मेडिकल स्टाफ पहले ही कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. अस्पताल में सबसे पहले एक डॉक्टर कोरोना संक्रमित हुए थे. बताया गया कि इन डॉक्टर के एक भाई ब्रिटेन से आए थे, जिनसे संक्रमण हुआ. अब तक अस्पताल में कुल तीन डॉक्टर, एक सफाईकर्मी और 17 नर्सिंग स्टाफ कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. अब मेडिकल स्टाफ के बाद संक्रमण कैंसर के मरीजों में भी फैल रहा है.

इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोनावायरस (COVID-19)  से मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में 51 नए मामले आने के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 720 हो गई है. इस दौरान तीन लोगों की मौत भी हुई है. दिल्ली में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 12 हो गई है. वहीं, 25 लोग अब तक इससे ठीक हुए हैं. कोरोना संक्रमित 720 लोगों में से 430 मरकज से जुड़े मामले हैं. इसके साथ-साथ दिल्ली में कोरोना के हॉटस्पॉट की संख्या भी बढ़ गई है. अब दिल्ली में कोरोना के हॉटस्पॉट की संख्या 25 हो गई है, जबकि बुधवार तक यह संख्या 20 थी. इसमें निजामुद्दीन के दो नए इलाकों के साथ-साथ सदर बाजार और बंगाली मार्केट के आसपास की जगह शामिल है.

राज्य / केंद्रशासित प्रदेशपुष्ट मामलेठीक हुए / माइग्रेट हुएमृत्यु
अंडमान एवं निकोबार1100
आंध्र प्रदेश34864
अरुणाचल प्रदेश100
असम2900
बिहार3901
चंडीगढ़1870
छत्तीसगढ़1090
दिल्ली7202512
गोवा700
गुजरात2412617
हरियाणा169293
हिमाचल प्रदेश1821
जम्मू एवं कश्मीर15844
झारखंड1301
कर्नाटक181285
केरल357962
लद्दाख15100
मध्य प्रदेश259016
महाराष्ट्र1,36412525
मणिपुर210
मिज़ोरम100
ओडिशा4421
पुदुच्चेरी510
पंजाब10148
राजस्थान463213
तमिलनाडु834218
तेलंगाना442357
त्रिपुरा100
उत्तराखंड3550
उत्तर प्रदेश410314
पश्चिम बंगाल116165
भारत में कुल मामले6,412 #504199
* यह सूची केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी की गई सूचना के आधार पर 10 अप्रैल, 2020 को 0800 बजे (IST) अपडेट की गई है... सूची में LIVE अपडेट पढ़ने के लिए https://www.mohfw.gov.in/ पर क्लिक करें...
# मामलों का राज्यवार वितरण पुष्टि पर निर्भर करता है...

VIDEO: AIIMS में डॉक्टर समेत 30 हेल्थ वर्कर हुए क्वारंटाइन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
Coronavirus: भारत में फिर बढ़े कोरोनावायरस के मरीज, 6412 हुई संक्रमितों की संख्या, अब तक 199 की मौत
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com