विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2021

CM केजरीवाल बोले- नवंबर से भी ज्यादा खतरनाक हालात, एक दिन में 10 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस

दिल्ली में कोविड के बढ़ते मामले और लागू पाबंदियों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कांफ्रेस कर देश की राजधानी में कोरोना के हालातों को लेकर चर्चा की.

दिल्ली में कोरोना की पीक नवंबर से भी ज्यादा खतरनाक है: अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली:

दिल्ली में कोविड के बढ़ते मामले और लागू पाबंदियों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कांफ्रेस कर देश की राजधानी में कोरोना के हालातों को लेकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि दिल्ली में पिछले 10 से 15 दिन में बहुत तेजी से कोरोना बढ़ा है. सीएम केजरीवाल के अनुसार दिल्ली में यह चौथी लहर है, इससे पहले हमने सभी लहरों का बहुत अच्छे से मुकाबला किया और सब ठीक हो गया. मार्च के मध्य तक 200 से भी कम मामले रोजाना आने शुरू हो गए थे. और कल के 24 घंटे की जो रिपोर्ट अभी शाम को जारी होगी उसके मुताबिक पिछले 24 घंटे में 10732 मामले सामने आए हैं. यह नवंबर के महीने से भी ज्यादा है, जोकि अब तक दिल्ली का पीक माना जा रहा था. उन्होंने कहा कि स्थिति बहुत चिंताजनक है, ​मैं स्थिति पर नजर रखे हुए हूं और जो करने की जरूरत है हम वो सब कर रहे हैं. 

उन्होंने कहा कि इस वक़्त का पीक नवंबर से भी खतरनाक है, हम लॉकडाउन नहीं लगाना चाहते हैं लेकिन कल सरकार ने मजबूरी में कुछ पाबंदियों के आदेश दिए हैं. जैसे बसे अब 50% क्षमता के साथ चलेंगे मेट्रो में भी 50% क्षमता के साथ चलेंगे और बार और रेस्टोरेंट भी 50% क्षमता के साथ चलेंगे. सीएम केजरीवाल ने बताया कि हम इस समय तीन स्तर पर काम कर रहे हैं. पहला, कैसे कोरोना को फैलने से रोका जाए, इसमें सरकार अकेले कुछ नहीं कर सकती आप लोगों का सहयोग चाहिए जैसे पहले आपने सहयोग किया. कोरोना के नियमों का पालन करना. मास्क पहने, देह से दूरी बनाए और हाथ धोते रहें. घर से बाहर तभी निकले जब बहुत जरूरी हो. 

दूसरा प्वाइंट जो उन्होंने बताया कि किसी तरह की बेड ऑक्सीजन या वेंटीलेटर की कमी नहीं होनी चाहिए उसका इंतजाम हमने किया है, नवंबर में जो सबसे ऊपर लहर गई थी वह 8500 हजार के की थी आज 10700 से ऊपर निकल गई है. कल मैंने लोकनायक अस्पताल का जायजा लिया है. केजरीवाल के अनुसार कुछ लोग कह रहे हैं कि उनको बेड नहीं मिल रहा उनसे मैं कहूंगा कि वह कोरोना एप देखें, कहां बेड उपलब्ध हैं वही जाएं.   

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने केंद्र सरकार से अपील की है कि वैक्सीनेशन के ऊपर जितने प्रतिबंध लगा रखे हैं वह सब हटा लेना चाहिए. हमारा स्टाफ तो घर-घर जाकर टीका लगाने को तैयार है. प्रधानमंत्री के साथ जो बैठक हुई उसमें दो तीन मुख्यमंत्रियों ने कहा कि हम दो-तीन महीने के अंदर अपनी जनता को टीका लगा देंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली का डाटा दिखाता है कि 65 फ़ीसदी मामले 35 साल के कम उम्र के लोगों के आ रहे हैं तो ऐसे में चेन कैसे टूटेगी क्योंकि इनको टीका लगाने की इजाजत ही नहीं है. उन्होंने कहा कि इससे बड़ा विरोधाभास क्या हो सकता है कि वैक्सीन आ चुकी है लेकिन अभी भी हमको कोरोना से लड़ रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com