हरियाणा में कोरोना के 15416 नए मामले, 181 और लोगों की मौत

हरियाणा (Haryana Coronavirus) में बुधवार को COVID-19 से एक दिन में 181 मरीजों की मौत के साथ ही महामारी से जान गंवाने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4,960 पहुंच गया.

हरियाणा में कोरोना के 15416 नए मामले, 181 और लोगों की मौत

हरियाणा में कोरोना से अब तक 4,960 लोगों की मौत हो चुकी है. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • हरियाणा में कोरोना के 15,416 नए मामले
  • 181 और कोरोना संक्रमित लोगों की मौत
  • अब तक 4,960 लोगों की कोरोना से मौत
चंडीगढ़:

हरियाणा में बुधवार को COVID-19 से एक दिन में 181 मरीजों की मौत के साथ ही महामारी से जान गंवाने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4,960 पहुंच गया जबकि इस दौरान संक्रमण के कुल 15,416 नए मामले सामने आए. अधिकारियों ने बताया कि राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 5,58,975 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन के मुताबिक, भिवानी में सबसे ज्यादा 18 मरीजों की जान गई जबकि गुरुग्राम और हिसार में 15-15, करनाल में 13, अंबाला और पानीपत में 13-13, झज्जर और कैथल में 10-10 जबकि सिरसा, यमुनानगर और रोहतक में नौ-नौ मरीजों की जान गई.

फरीदाबाद में महामारी से आठ मरीजों की मौत हुई. वहीं, प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा 4,740 नए मामले गुरुग्राम में मिले जबकि फरीदाबाद में 1610, सोनीपत में 1171, हिसार में 985, करनाल में 767, सिरसा में 674, पंचकूला में 654, पानीपत में 645 और महेंद्र गढ़ में 642 मरीज मिले. राज्य में उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या 1,13,425 है जबकि संक्रमण दर 7.33 प्रतिशत है.

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 12319 नए मामले, 71 लोगों की मौत

गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना ने बुधवार को कहा कि वह चार देशों से 11 ऑक्सीजन कंटेनर और 350 ऑक्सीजन सिलेंडर लाने की प्रक्रिया में है. वायुसेना ने एक बयान में कहा कि एक आईएल-76 विमान सिंगापुर से 350 ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर हिंडन स्थित वायुसेना के अड्डे पर आ रहा है तो एक एन्य आईएल-76 बैंकॉक से तीन क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर लेकर पानागढ़ स्थित वायुसेना के अड्डे पर उतरेगा.

''शराब नहीं बचाती कोरोनावायरस से, अफवाहों पर नहीं दें ध्‍यान: '' पंजाब के कोविड विशेषज्ञ की लोगों को सलाह

बयान में कहा गया कि इसके अलावा वायुसेना का एक सी-19 विमान बैंकॉक से चार खाली क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर पानागढ़ लाने के लिये तैनात है जबकि एक अन्य सी-19 विमान बेल्जियम के ओस्टेंड से चार और खाली क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर पानागढ़ ला रहा है. इसके अलावा वायुसेना देश के अंदर भी ऑक्सीजन कंटेनरों के परिवहन के लिये कई उड़ान भर रही है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: दिल्ली के बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन न मिलने से डॉक्टर समेत आठ मरीजों की मौत



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अन्य खबरें