
देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते के कहर के बीच थोड़ी राहत वाली खबर आई है. दरअसल, कोरोना संक्रमण के मामले दोगुने होने की रफ्तार में कमी आई है. स्वास्थ मंत्रालय ने इससे पहले 20 अप्रैल को कहा था कि देश में कोरोनावायरस के मामले दोगुने में होने में 7.5 दिन लग रहे हैं. वहीं, 15 मार्च से लेकर 6 अप्रैल तक कोरोनावायरस के मामले दोगुना होने में 4-6 दिन का समय लग रहा था. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों के दोगुने होने में 10 दिन लगे हैं. आंकड़ों की तुलना पिछले दस दिनों की है. 19 अप्रैल की सुबह देश में Covid-19 पॉजिटिव मामलों की संख्या 15,707 थी. आज 29 अप्रैल यानी 10 दिन बाद ये मामले बढ़कर 31332 पर पहुंच गए हैं.
यही नहीं, पिछले दस दिनों में मौत के आंकड़ों में दोगुने की बढोत्तरी दर्ज की गई है. दस दिन पहले यानी 19 अप्रैल की सुबह तक कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा 507 था, जो आज यानी 10 दिन बाद 29 अप्रैल की सुबह बढ़कर 1007 हो गया है. इन दस दिनों में मरीजों में सुधार की दर (रिकवरी रेट) भी 14.20 प्रतिशत से बढ़कर आज 24.55 प्रतिशत पर पहुंच गया है.
देखा गया है कि पिछले 10 दिनों में टेस्टिंग की संख्या को भी दोगुना किया गया है, जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव मामलों और कोरोना से मौत के मामले भी लगभग दोगुने हुए हैं. 19 अप्रैल तक कुल 3,86,791 टेस्ट किए गए थे लेकिन 29 अप्रैल तक यह आंकड़ा बढ़कर 7,70,764 हो गया है. 29 अप्रैल की सुबह तक कुल 7,70,764 नमूनों का परीक्षण किया गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 1,007 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 31,332 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,897 नए मामले सामने आए हैं और 73 लोगों की मौत हुई है. 24 घन्टों में मौतों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. 24 घन्टे में इतनी मौत अब तक नहीं हुई. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि इस बीमारी से अब तक 7,696 मरीज ठीक को चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं