Dharavi Coronavirus Update: देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच एशिया के सबसे बड़े स्लम मुंबई के धारावी में रविवार को कोरोना के 20 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या 138 पहुंच गई है. अच्छी बात यह रही कि आज इलाके में कोरोना से किसी की जान नहीं गई. मालूम हो कि महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के 3600 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 211 लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें कि भारत में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 16116 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1324 नए मामले सामने आए हैं और 31 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना से अब तक 519 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 2302 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं.
महाराष्ट्र में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 11,000 से अधिक गिरफ्तार
महाराष्ट्र में कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के मामले में 22 मार्च से लेकर अब तक 56,000 से अधिक मामले दर्ज किये गये और 11,000 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. राज्य गृह विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत 55,393 मामले और अवैध परिवहन के लिए 1051 मामले दर्ज किये गये हैं.
उन्होंने बताया कि हमने कुल 11, 645 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही और 36,935 वाहनों को जब्त कर 22 मार्च से लेकर अब तक 2,06,73,644 रुपये की राशि जुर्माना के तौर पर वसूल की गई है. पुलिस ने बताया कि कुल 567 लोग पृथकवास आदेशों का उल्लंघन करते पाए गए हैं. राज्य में अब तक आठ अधिकारियों समेत 40 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
VIDEO: मुंबई के धारावी में साढ़े 7 लाख लोगों की स्क्रीनिंग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं