यह ख़बर 13 फ़रवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

गुलबर्ग दंगा मामला : रिपोर्ट साझा नहीं करेगी SIT

खास बातें

  • गुजरात दंगों से जुड़े ज़किया जाफरी मामले में एसआईटी ने मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को क्लीन चिट देने वाली रिपोर्ट को याचिकाकर्ताओं को दिखाने से इंकार कर दिया है।
अहमदाबाद:

गुजरात दंगों से जुड़े ज़किया जाफरी मामले में एसआईटी ने मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को क्लीन चिट देने वाली रिपोर्ट को याचिकाकर्ताओं को दिखाने से सोमवार को इंकार कर दिया, और अदालत से उसे पेश करने के लिए एक महीने का वक्त मांगा। इस मामले की अगली सुनवाई अब 15 फरवरी को होगी।

हाल ही में सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट दे दी है और कहा है कि उन्हें दंगों के मामले में मोदी के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं। दंगों की जांच के लिए एसआईटी का गठन सुप्रीम कोर्ट ने किया था और कहा था कि एसआईटी इस बात की जांच करे की गुजरात में 2002 में हुए दंगों के पीछे क्या कोई साजिश थी और अगर ये साजिश थी तो कौन−कौन से लोग इसमें शामिल थे। गुजरात दंगों में 1200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com