नई दिल्ली:
दिल्ली की एक अदालत ने इंडियन मुजाहिदीन के सह संस्थापक यासीन भटकल और उसे करीबी सहयोगी असदुल्ला अख्तर की एनआईए की हिरासत की अवधि आज 17 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी। एजेंसी ने दावा किया कि वे भारत में विभिन्न विस्फोटों को अंजाम देने के साथ ही इस संबंध में गहरी साजिश में शामिल रहे हैं।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिरासत की 12 दिन की अवधि समाप्त होने पर भटकल और अख्तर को कड़ी सुरक्षा के बीच आज जिला न्यायाधीश आईएस मेहता के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद इनकी एनआईए हिरासत की अवधि 17 सितंबर तक बढ़ा दी।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिरासत की 12 दिन की अवधि समाप्त होने पर भटकल और अख्तर को कड़ी सुरक्षा के बीच आज जिला न्यायाधीश आईएस मेहता के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद इनकी एनआईए हिरासत की अवधि 17 सितंबर तक बढ़ा दी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं