विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2016

मुजफ्फरनगर दंगा मामला : कोर्ट ने सुनवाई 18 मार्च तक के लिए स्थगित की

मुजफ्फरनगर दंगा मामला : कोर्ट ने सुनवाई 18 मार्च तक के लिए स्थगित की
संजीव बालियान की फाइल फोटो
यहां की एक अदालत ने केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान समेत कई भाजपा नेताओं के खिलाफ 2013 के मुजफ्फरनगर दंगे मामले की सुनवाई 18 मार्च तक स्थगित कर दी।

बालियान, सांसद भारतेंदु सिंह, विधायक सुरेश राणा, संगीत सोम समेत कई भाजपा नेताओं और विहिप नेता साध्वी प्राची के खिलाफ दंगा मामले की सुनवाई कल अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सीताराम 18 मार्च तक स्थगित कर दी।

अदालत ने आरोपियों की व्यक्तिगत पेशी से छूट की अर्जियां भी मान ली। अभियोजन के अनुसार आरोपी निषेधाज्ञाओं का अपमान करने, जनसेवकों को अपना कर्तव्य पूरा करने से रोकना आदि केा लेकर भादसं की विभिन्न धाराओं के तहत आरोपों का सामना कर रहे हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संजीव बालियान, मुजफ्फरनगर दंगा, Sanjeev Baliyan, Muzzafarnagar Riots