मेरठ के जली कोठी इलाके की दरी वाली मस्जिद में तबलीगी जमात से आए तीन जमातियों में कोरोना वायरस मिलने के बाद इलाके का मौका मुआयना कर उसे सील करने पहुंची पुलिस पर पथराव किया गया है. खुद को बचाने के लिए पुलिसकर्मियों को भागना पड़ा. इसमें मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट भी हाथ में पत्थर लगने से घायल हो गए और एक दरोगा मुकेश के भी घायल होने की खबर है. स्वास्थ्य विभाग की टीम डोर-टू-डोर सर्वे करने पहुंची थी वो भी जान बचाकर भाग खड़ी हुई. बाद में मौके पर कई थानों की फोर्स बुलाई गई, लेकिन पथराव करने वालों के हौसले इस कदर बुलंद थे उन्होंने दोबारा भी पथराव कर दिया और फिर पुलिस को फिर पीछे हटना पड़ा.
पुलिस ने जैसे-तैसे स्थिति को काबू किया और आला अधिकारियों को फोन कर भारी पुलिसबल बुला लिया गया दरअसल, जली कोठी इलाके में जो तीन जमाती कोरोना पॉजीटिव मिले थे उन्हें रात में ही मस्जिद से निकालकर अस्पताल में क्वारेंटाइन करा दिया गया और अब इस इलाके को सील कर स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जांच कर रही है. लेकिन वह काम शुरू कर पाती कि पथराव शुरू हो गया. सीओ कोतवाली दिनेश शुक्ला का कहना है कि जिन लोगों ने भी पथराव किया है उनकी जल्द गिरफ्तारी होगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं