कोरोनावायरस अपडेट : भारत में कोविड-19 केसों में 19.6 फीसदी कमी, पिछले 24 घंटे में 16,051 नए मामले

Corona Updates in India: देश में फिलहाल रिकवरी रेट बढ़कर 98.33 फीसदी पर आ गया है.  पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 37 हजार 901 मरीज ठीक हुए हैं जो नए मरीजों की संख्या से दोगुना से भी ज्यादा है. अब तक देशभर में कुल 4 करोड़, 21 लाख, 24 हजार, 284 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं.

कोरोनावायरस अपडेट : भारत में कोविड-19 केसों में 19.6 फीसदी कमी, पिछले 24 घंटे में 16,051 नए मामले

Covid-19 Updates: अब तक देशभर में कुल 175.46 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है.

नई दिल्ली:

देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल 16,051 नए मामले सामने आए हैं, जो कल के मुकाबले 19.6 फीसदी कम है. इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 28 लाख, 38 हजार 524 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 206 लोगों की कोविड-19 से मौत भी हुई है. अबतक देश में कोविड से कुल 5 लाख 12 हजार 109 लोगों की मौत हो चुकी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में फिलहाल कुल एक्टिव केस की संख्या घटकर अब 2,02,131 रह गई है. एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.47 फीसदी रह गया है. देश में फिलहाल रिकवरी रेट बढ़कर 98.33 फीसदी पर आ गया है.

Coronavirus India Live Updates: देश में COVID के नए मामले 51 दिन बाद 20 हजार से कम

पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 37 हजार 901 मरीज ठीक हुए हैं जो नए मरीजों की संख्या से दोगुना से भी ज्यादा है. अब तक देशभर में कुल 4 करोड़, 21 लाख, 24 हजार, 284 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं.

देश में डेली पॉजिटिविटी रेट घटकर अब 1.93 फीसदी रिकॉर्ड की गई है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट घटकर अब 2.12 फीसदी रह गई है. अब तक (20 फरवरी तक) देश में कुल 76.01 करोड़ सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है. पिछले 24 घंटों के अंदर  8,31,087 सैंपल की जांच की गई है.

Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में एक दिन में कोविड-19 के 570 नए मामले, चार मरीजों की मौत

मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 175.46 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है.

वीडियो: अब तक की सुर्खियां : 21 फरवरी, 2022
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com