देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 16,051 नए मामले सामने आए हैं. यह कल के मुकाबले 19.6 फीसदी कम हैं. इसके साथ ही देश में अब कोविड संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4 करोड़ 28 लाख, 38 हजार 524 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 206 लोगों की कोविड-19 से मौत भी हुई है. साथ ही देश में कोविड से कुल 5 लाख 12 हजार 109 लोगों की मौत हो चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में फिलहाल कुल एक्टिव केस की संख्या घटकर अब 2,02,131 रह गई है. एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.47 फीसदी रह गया है. देश में फिलहाल रिकवरी रेट बढ़कर 98.33 फीसदी पर आ गया है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 37 हजार 901 मरीज ठीक हुए हैं जो नए मरीजों की संख्या से दोगुना से भी ज्यादा है. अब तक देशभर में कुल 4 करोड़, 21 लाख, 24 हजार, 284 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं. देश में डेली पॉजिटिविटी रेट घटकर अब 1.93 फीसदी रिकॉर्ड की गई है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट घटकर अब 2.12 फीसदी रह गई है. अब तक देश में कुल 76.01 करोड़ सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है. पिछले 24 घंटों के अंदर 8,31,087 सैंपल की जांच की गई है.
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार कम होता नजर आ रहा है. कोरोना की तीसरी लहर के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब कोरोना पॉजिटिविटी रेट 1 फीसदी से नीचे आ गया है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 806 नए मामले सामने आए जबकि छह रोगियों की मौत हो गयी. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. उसने एक बुलेटिन में बताया कि साथ ही राज्य में ओमीक्रोन स्वरूप के 53 नये मामले सामने आये. अब संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 78,59,237 हो गई जबकि मृतकों की तादाद बढ़कर 1,43,582 तक पहुंच गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 347 नए मरीजों की पुष्टि हुई जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 12,20,909 हो गए. वहीं छह और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या 10,902 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 847 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,35,287 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में कोविड-19 के 388 नये मामले आने के साथ ही राज्य में सोमवार तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 12,82,869 हो गई है. सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से और 15 लोगों की मौत होने के साथ ही, महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 9,026 पहुंच गयी है.