
कोरोनावायरस अपडेट : भारत में COVID-19 केसों में 2 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में 2,483 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस अवधि के दौरान 1399 लोगों की मौत इस वायरस से हुई है. जबकि कुल मौतों का आंकड़ा 523,622 पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में 1,970 लोग कोरोना वायरस से सही हुए हैं और इस समय देश में कोरोना के 15,636 एक्टिव केस हैं. अभी तक देश में कोरोना के कुल 43,062,569 केस दर्ज किए जा चुके हैं. जबकि कुल मौतों का आंकड़ा 523,622 पहुंच गया है.
जानकारी के अनुसार भारत में अब तक 1,87,95,76,423 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. जबकि पिछले 24 घंटे में 22,83,224 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई है.
दिल्ली में बढ़ रहे हैं मामले
देश की राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 1011 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1 मरीज की मौत भी हुई है. लगातार चौथे दिन 1000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी रेट 6.42% रहा, जबकि रविवार को 4.48% थी. इसके साथ ही दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,75,887 हो गई है. वहबीं मृतकों की संख्या 26,170 हो गई.
वहीं महाराष्ट्र की बात करें तो राज्य में सोमवार को कोविड-19 के 84 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78,76,925 हो गयी, जबकि किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतक संख्या 1,47,834 पर ही स्थिर रही. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
VIDEO: राजस्थान: अलवर में मंदिर गिराए जाने के मामले में दो RAS अधिकारी सस्पेंड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं