Coronavirus: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,007 मामले सामने आए हैं. कल के मुकाबले में कोरोना के मामलों में 7.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. एक दिन पहले देश में कोरोना के 1,088 मामले सामने आए थे. इसके साथ ही देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में भी काफी गिरावट दर्ज की जा रही है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर के 11,058 रह गए हैं. फिलहाल देश में सक्रिय मामले अब कुल मामलों का महज 0.03 फीसदी ही बचे हैं.
कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या पिछले 24 घंटे में 818 दर्ज की गई है, जिसके बाद देश में ठीक होने वाले कुल लोगों की संख्या बढ़कर के 4,25,06,228 रह गई है.
UP : नोएडा के चार स्कूलों में 23 बच्चे निकले कोविड पॉजिटिव, कांट्रैक्ट ट्रेसिंग शुरू
देश में रिकवरी रेट बढ़कर के 98.76 फीसदी हो गई है. वहीं पर डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर के 0. 23 फीसदी हो गई है. साथ ही वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.25 फीसदी हो गई है.
दिल्ली में कोरोना मामलों ने फिर बढ़ाई चिंता : 2.70% पहुंची संक्रमण दर, यह दो माह में सबसे ज्यादा
पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 4,34,877 टेस्ट किए गए हैं. इसके साथ ही अब तक देश में कोरोना के 83.08 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं. वहीं देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में 186.22 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है.
स्कूलों में फिर फैला कोरोना का प्रकोप, छात्रों के संक्रमित होने से बंद हुए कई स्कूल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं