Coronavirus update:उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित 98 मरीजों की मौत, मरने वालों की संख्या 4869 हुयी

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 वायरस से 98 और लोगों की मौत हो गयी जिससे मरने वालों का आंकड़ा शुक्रवार को 4,869 पर पहुंच गया है.

Coronavirus update:उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित 98 मरीजों की मौत, मरने वालों की संख्या 4869 हुयी

प्रतीकात्मक तस्वीर

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 वायरस से 98 और लोगों की मौत हो गयी जिससे मरने वालों का आंकड़ा शुक्रवार को 4,869 पर पहुंच गया है. इसी अवधि में प्रदेश में 6,494 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 342788 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि प्रदेश में इस समय 67,825 कोरोना संक्रमितों का उपचार चल रहा है और 270,094 मरीज इससे पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटो में सबसे अधिक 16 मौत राजधानी लखनऊ में हुयी. इसके बाद कानपुर में 13, गोरखपुर में सात, मेरठ में पांच लोगों की मौत हुयी है. कोविड19 के नये मामलो में प्रदेश में लखनऊ सबसे ऊपर है जहां 1244 नये मामले सामने आये हैं . इसके बाद कानपुर में 407, प्रयागराज में 336 नये मामले, गाजियाबाद में 191 मामले और वाराणसी में 239 नये मामले सामने आये हैं.  अपर मुख्य सचिव के मुताबिक उप्र में बृहस्पतिवार को एक लाख 55 हजार कोविड परीक्षण किये गये . अब तक प्रदेश में 82 लाख 85 हजार परीक्षण किये गये जो कि देश में सर्वाधिक है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: ठीक हुए मरीज भी सुरक्षित नहीं? रिसर्च में दोबारा कोरोना संक्रमण की बात



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)