पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोविड-19 के 4069 नये मामले सामने आने के साथ ही, कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 3,33,126 हो गई. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन में दी गई. इसने कहा कि 64 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 6244 हो गई है. संक्रमण से 3596 मरीजों के ठीक होने के बाद ठीक होने की दर 87.45 फीसदी हो गई. राज्य में फिलहाल संक्रमण का उपचार करा रहे लोगों की संख्या 35,579 है. पश्चिम बंगाल में मंगलवार से कोविड-19 के 43,592 नमूनों की जांच की गई है.
बताते चले कि भारत में लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के दैनिक नये मामलों की संख्या 60,000 से नीचे रही. कोरोना वायरस संक्रमण के 54,044 नये मामले सामने आने से देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 76,51,107 तक पहुंच गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में संक्रमण के कुल 54,044 मामले सामने आए, जबकि पिछले 24 घंटे में 717 और मौतें होने से मृतकों की संख्या 1,15,914 हो गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं