विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2020

Coronavirus update: पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 109 लोगों की मौत

राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है. दिल्ली में लगातार पांचवें दिन 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. 

Coronavirus update: पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 109 लोगों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

देश में एक दिन में कोविड-19 के 37,975 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 91.77 लाख के पार चले गए, जिनमें से 86 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. लेकिन राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है. दिल्ली में लगातार पांचवें दिन 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटों में 6224 नए कोरोना मामले सामने आए हैं जबकि  4993 मरीज ठीक हुए हैं. दिल्ली में पहली बार RT-PCR टेस्ट की संख्या नई ऊंचाई पर पहुंची है.  दिल्ली में 24000 से ज्यादा RT-PCR टेस्ट पिछले 24 घंटे में हुए हैं. 

देश की राजधानी में अभी रिकवरी रेट 91.28% है. जबकि एक्टिव मरीज 7.12% प्रतिशत है. दिल्ली में डेथ रेट  1.59% है. जबकि पॉजिटिविटी रेट 10.14% पर पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के  6224 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में अब तक कुल 5,40,541 मामले सामने आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 4943 मरीज ठीक हो चुके हैं. राजधानी दिल्ली में अभी 38,501 एक्टिव मरीज हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com