विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2020

कोरोना संकट से निपटने के लिए AIIMS की इस डॉक्टर ने पुरस्कार के दो लाख रुपये दान किए

Coronavirus: आल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस की डॉक्टर उमा कुमार ने राष्ट्रीय पुरस्कार के साथ मिली दो लाख रुपये की धन राशि प्रधानमंत्री कोष में दे दी

कोरोना संकट से निपटने के लिए AIIMS की इस डॉक्टर ने पुरस्कार के दो लाख रुपये दान किए
डॉ उमा कुमार ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से पुरस्कार ग्रहण किया था (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण को रोकने के लिए सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं के अलावा लोग आगे बढ़कर सरकार की मदद कर रहे हैं. नई दिल्ली में स्थित आल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस (एम्स) की डॉक्टर उमा कुमार ने राष्ट्रीय पुरस्कार के साथ मिली दो लाख रुपये की धन राशि प्रधानमंत्री कोष में दे दी.

डॉक्टर उमा कुमार एम्स के रेमोटोलोजी विभाग की विभागाध्यक्ष हैं. उनके कार्य को सराहते हुए इसी वर्ष 25 फ़रवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर महामहिम राष्ट्रपति ने इलेक्ट्रॉनिक माध्यम में विज्ञान एवं प्रौद्योगिक संचार में उत्कृष्ट प्रयास के लिए वर्ष 2019 के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया था. इसमें दो लाख रुपये की धनराशि भी दी गई थी. 

डॉ उमा कुमार ने एनडीटीवी को बताया कि जो सम्मान मुझे दिया वह मुझे शिरोधार्य है, लेकिन धन राशि की आज देश को ज़्यादा आवश्यकता है. आज जब हमारा देश कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है तब एक देशवासी होने के नाते हम सब का कर्त्तव्य है कि हम अपने देश और देशवासियों के साथ खड़े हों. इसलिए राष्ट्र हित में स्वेच्छा से एक छोटी सी आहुति दी. पुरस्कार के दो लाख रुपये की धनराशि मैं प्रधानमंत्री कोष में दे रही हूं. वहां आज के इस परिवेश में सही मायने में इस धनराशि का उचित उपयोग होगा. 

उनके इस कदम को डॉक्टरों के साथ आम लोगों ने भी सराहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
कोरोना संकट से निपटने के लिए AIIMS की इस डॉक्टर ने पुरस्कार के दो लाख रुपये दान किए
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com