Covid-19: आरजेडी नेता तेजस्‍वी यादव बोले, 'प्रवासी मजदूर भी अमीरों की तरह सम्‍मान के पात्र, रेल-बस से इन्‍हें भी घर भेजने का इंतजाम हो'

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच बिहार, यूपी और अन्‍य राज्‍यों के कई मजदूर देश के महानगरों में फंसकर रह गए हैं. ये मजदूर काम की तलाश में महानगर पहुंचे थे लेकिन कोरोना के कहर के बाद जारी लॉकडाउन के कारण अपने घर नहीं पहुंच पा रहे हैं.

Covid-19: आरजेडी नेता तेजस्‍वी यादव बोले, 'प्रवासी मजदूर भी अमीरों की तरह सम्‍मान के पात्र, रेल-बस से इन्‍हें भी घर भेजने का इंतजाम हो'

तेजस्‍वी यादव ने प्रवासी मजदूरों को उनके घरों में भेजने की व्‍यवस्‍था करने की मांग की है

नई दिल्ली:

Coronavirus Outbreak: ऐसे समय जब देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों की संख्‍या तेजी से बढ़ रही है, राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) ने महानगरों में फंसे प्रवासी श्रमिकों को उनके घर तक भेजने के लिए रेल/बसों का इंतजाम करने की मांग सरकार से की है. आरजेडी नेता तेजस्‍वी ने एक ट्वीट करके यह मांग की. अपने ट्वीट में उन्‍होंने लिखा, 'गरीब प्रवासी मज़दूर भी अमीर और संपन्न की तरह सम्मान के पात्र हैं. अगर आप एक वर्ग को एयरलिफ्ट कर सकते हैं तो क्या आप इन गरीब श्रमिकों के लिए रेल/बस परिवहन की व्यवस्था नहीं कर सकते? यह सुनिश्चित करना सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है कि वे गरिमा के साथ और सुरक्षित घर पहुंच सकें.'

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच बिहार, यूपी और अन्‍य राज्‍यों के कई मजदूर देश के महानगरों में फंसकर रह गए हैं. ये मजदूर काम की तलाश में महानगर पहुंचे थे लेकिन कोरोना के कहर के बाद जारी लॉकडाउन के कारण अपने घर नहीं पहुंच पा रहे हैं. लॉकडाउन के कारण इन्‍हें काम नहीं मिल रहा है और इनमें से ज्‍यादातर को खाने-पीने के लिए सरकार या दूसरे लोगों की मदद पर ही निर्भर होना पड़ रहा है. तेजस्‍वी ने इन मजदूरों को घर तक पहुंचाने की अपील सरकार से की है.

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामलों में तेजी आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 10815 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1463 नए मामले सामने आए हैं और 29 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना से अब तक 353 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 1190 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. बता दें कि कोरोना से जंग को लेकर देश 3 मई तक लॉकडाउन जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की सुबह राष्ट्र के नाम संबोधन में लॉकडाउन को बढ़ाने की घोषणा की है.

VIDEO: सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन पर महिला को भेजा गया जेल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com