विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2020

महामारी के दौर में दूसरा आर्थिक प्रोत्साहन आने की संभावना, मंत्रियों ने दिए संकेत

किसी भी कंपनी को अगले छह महीने या तय अवधि के लिए दिवालिया घोषित होने की अनुमति नहीं

महामारी के दौर में दूसरा आर्थिक प्रोत्साहन आने की संभावना, मंत्रियों ने दिए संकेत
नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल की बैठक हुई (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

देश में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए दूसरे आर्थिक प्रोत्साहन को आकार लेने में कुछ समय लगेगा. कुछ कैबिनेट मंत्रियों ने इसके संकेत दिए हैं. इसके पीछे वे कारण बताते हैं कि महामारी के दौर में सरकार अनिश्चित है कि अगले कुछ महीनों में कैसे चीजें खत्म हो जाएंगी. उद्योग के सभी वर्गों की मांगें बहुत बड़ी हैं, चाहे वे छोटे उद्योग हों या मध्यम स्तर के हों, और वर्तमान में सरकार के पास निधि नहीं है.

कैबिनेट ने दिवाला और दिवालियापन पर अध्यादेश को मंजूरी दे दी है. यह किसी भी कंपनी को अगले छह महीने या तय अवधि के लिए दिवालिया घोषित होने की अनुमति नहीं देगा.

इसके तहत इस वित्तीय वर्ष में महंगाई भत्ते और अन्य सभी बढ़ोतरी में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का फैसला किया गया है. इससे अगले साल एरियर देने पर विचार किया जा सकता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनके कार्यालय से निरंतर संपर्क में रहे हैं. उनके बीच आर्थिक प्रोत्साहन के विभिन्न पहलुओं और इसके तौर-तरीकों पर चर्चा हुई है.

राज्यों ने तो राजकोषीय घाटे और बजट प्रबंधन एक्ट FRBM में राजकोषीय घाटे को 3 प्रतिशत से 5 प्रतिशत के बीच रखने के दायित्वों को बढ़ाने के लिए संशोधन की मांग की है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
महामारी के दौर में दूसरा आर्थिक प्रोत्साहन आने की संभावना, मंत्रियों ने दिए संकेत
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com