Coronavirus Pandemic: कोरोना वायरस की महामारी के बीच सिओल स्थित भारतीय दूतावास और मेसर्स ह्युमेसिस लिमिटेड ने इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) को पांच लाख टेस्ट किट की आपूर्ति (Supply) के करार पर हस्ताक्षर किए. भारत और कोरिया के बीच यह सहयोग कोविड-19 की चुनौती का सामना करने की भारत की रणनीति का अहम हिससा है और दोनों देशों के बीच की रणनीतिक साझेदारी को दर्शाता है. गौरतलब है कि भारत सहित पूरी दुनिया इस समय कोरोपा वायरस की महामारी का सामना कर रही है. भारत में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 17 हजार के पार पहुंच चुके हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस से अब तक 543 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमित मामलों की संख्या 17,265 है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,553 नए मामले सामने आए हैं और 36 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि 2,547 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) को 3 मई तक बढ़ाया गया है.
विश्व महाशक्ति अमेरिका भी इस समय कोरोना के कारण परेशान है, वहीं इटली, स्पेन, ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस जैसे देशों में भी कोरोना वायरस के कारण बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई है. अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण करीब 40 हजार लोगों की मौत हुइ है जबकि साढ़े सात लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर कोरोना वायरस के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं