सुप्रीम कोर्ट में याचिका, कोरोना प्रकोप के चलते इस साल पुरी में रथयात्रा पर रोक लगाने की मांग

ओडिशा विकास परिषद नामक NGO ने रथयात्रा पर रोक लगाने की माँग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में दायर की है.याचिका में कहा गया है कि रथयात्रा में जुटने वाली भीड़ से कोरोना संक्रमण फैलने का ख़तरा बहुत ज़्यादा है, लिहाज़ा इस पर फिलहाल रोक लगाई जाए. 

सुप्रीम कोर्ट में याचिका, कोरोना प्रकोप के चलते इस साल पुरी में रथयात्रा पर रोक लगाने की मांग

कोरोना संकट के चलते पुरी में रथयात्रा पर रोक के लिए याचिका दायर की गई है (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

Coronavirus Pandemic: कोरोना संकट काल के दौरान पुरी में भगवान जगन्नाथ की 23 जून को निकलने वाली रथयात्रा को लेकर ओडिशा सरकार अभी तक इस  कोई फैसला नहीं ले पाई है. ओडिशा विकास परिषद नामक NGO ने रथयात्रा पर रोक लगाने की माँग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में दायर की है.याचिका में कहा गया है कि रथयात्रा में जुटने वाली भीड़ से कोरोना संक्रमण फैलने का ख़तरा बहुत ज़्यादा है, लिहाज़ा इस पर फिलहाल रोक लगाई जाए. 

याचिका में कहा गया है कि लोगों की सेहत  को ध्यान में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट अगर दीपावली पर पटाखे जलाने पर रोक लगा सकता है तो रथयात्रा पर रोक क्यों नहीं लगाई जा सकती? गौरतलब है कि ओडिशा में राज्य सरकार ने 30 जून तक सभी तरह के धार्मिक आयोजनों पर रोक लगाई हुई है, लेकिन मंदिर समिति ने रथयात्रा का आयोजन बिना श्रद्धालुओं के यानी धारा-144 के तहत करने का फ़ैसला किया है. यात्रा के लिए रथ निर्माण का काम भी तेजी से चल रहा है. मंदिर समिति ने रथ खींचने के लिए कई विकल्‍प रखे हैं, इसके तहत पुलिसकर्मियों से, मशीन के जरिये या हाथियों से रथ को गुंडिचा मंदिर तक ले जाने पर विचार किया जा रहा है.

VIDEO: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- कोरोना वॉरियर्स के लिए अलग फंड हो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत