Coronavirus Pandemic: कर्नाटक के बागलकोट जिले (Karnatata's Bagalkote District) से आई वीडियो क्लिप में कुछ लोगों को डिफेंस यूनिफॉर्म (Defence Uniform) में मोटरसाइकिल पर गश्त करते और कोरोना वायरस के खिलाफ लागू लॉकडाउन (Lockdown) का उल्लंघन करने वालों को दंडित करते देखा जा सकता है. जिले के तेरदल तालुक से सामने आए वीडियो में इन लोगों को अपनी मोटरसाइकिल पर 20 लीटर पानी की बोतल ले जा रहे शख्स को मास्क न पहनने पर सजा देते हुए देखा जा सकता है. इसी तरह एक अन्य वीडियो में एक व्यक्ति को उसके घर के बाहर कान पकड़कर उठक-बैठक करते हुए देखा जा सकता है.
जो लोग यूनिफॉर्म में दिखाए गए है वे रिपोर्ट के अनुसार छुट्टी पर हैं और अपनी कमान की इजाजत के बिना लॉकडाउन को लागू कराने में स्वेच्छा से पुलिस प्रशासन की मदद कर रहे हैं. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वे किस यूनिट से संबंधित हैं. ग्रामीणों और स्थानीय प्रशासन की ओर से इस बारे में शिकायत करने के बाद, बागलकोट के पुलिस अधीक्षक (SP) ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. बागलकोट के SP लोकेश एचजे ने कहा, 'वे विभिन्न फोर्सेस के सैनिक हैं और इस समय छुट्टी पर हैं. वे गैर-पुलिसिंग के काम के लिए ग्राम पंचायतों के साथ सेवा कर रहे थे. हालांकि, उन्हें पुलिसिंग और गश्त की इजाजत नहीं है, इसे लेकर हमने उन्हें सख्त चेतावनी जारी की है.'
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह बागलकोट से लगभग 150 किमी दूर माओवाद-विरोधी COBRA यूनिट के एक कमांडो को पुलिस स्टेशन में जंजीरों में जकड़कर लाया गया था, उसे कोरोना वायरस से बरती जाने वाली ऐहतियातों का उल्लंघन करते हुए बिना मास्क के पकड़ा गया था. यह कमांडो सिविल ड्रेस में थाा और हमने घर छुट्टी पर आया था. इस कमांडो ने आरोप लगाया कि उसे पीटा गया, हथकड़ी पहनाई गई और फर्श पर बैठने के लिए मजबूर किया गया. कर्नाटक में बात करें तो यहां अब तक कोरोना वायरस के 512 मामले सामने आए हैं और 20 मरीजों की जान गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं