विज्ञापन
This Article is From May 01, 2020

महाराष्‍ट्र: कोरोना वायरस के खिलाफ 'जंग' हारा 53 साल का पेशेंट, प्‍लाज्‍़मा थेरैपी से हो रहा था इलाज

महाराष्‍ट्र के एक 53 साल के कोरोना पेशेंट का इलाज प्‍लाज्‍़मा थेरैपी से किया गया था, इसकी 29 अप्रैल को मौत हो गई. यह महाराष्‍ट्र का ऐसा पहला पेशेंट था जिसका प्‍लाज्‍़मा थेरैपी से इलाज किया जा रहा था.

महाराष्‍ट्र: कोरोना वायरस के खिलाफ 'जंग' हारा 53 साल का पेशेंट, प्‍लाज्‍़मा थेरैपी से हो रहा था इलाज
कोरोना वायरस के देश में केसों की संख्‍या 35 हजार के पार पहुंच गई है (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्ली:

Coronavirus Pandemic: देश सहित पूरा विश्‍व इस समय कोरोना वायरस (Coronavirus )की महामारी का सामना कर रहा है. कोरोना वायरस के केसों की संख्‍या देश में 35 हजार के पार पहुंच गया है. कोरोना से सबसे ज्‍यादा प्रभावित महाराष्‍ट्र राज्‍य है जहां कोरोना प्रभावितों की संख्‍या का आंकड़ा 10 हजार के पार पहुंच गया है. महाराष्‍ट्र की राजधानी मुंबई में इस वायरस के प्रभावितों की संख्‍या अच्‍छी खासी है. मुंबई की लीलावती अस्‍पताल के सीईओ डॉ. रविशंकर ने बताया कि महाराष्‍ट्र के एक 53 साल के कोरोना पेशेंट का इलाज प्‍लाज्‍़मा थेरैपी से किया गया था, इसकी 29 अप्रैल को मौत हो गई. यह महाराष्‍ट्र का ऐसा पहला पेशेंट था जिसका प्‍लाज्‍़मा थेरैपी से इलाज किया जा रहा था.

गौरतलब है कि कोरोना मरीजों का प्‍लाज्‍़मा थेरैपी से इलाज के कुछ अच्‍छे परिणाम दिल्‍ली में आए थे. कोरोना वायरस की महामारी के कारण देश में जारी लॉकडाउन (COVID-19 Lockdown) के बावजूद संक्रमितों का आंकड़ा 35 हजार पार कर गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 35043 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1993 नए मामले सामने आए हैं और 73 लोगों की मौत हुई है. वहीं, देश में कोरोना से अब तक 1147 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 8889 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं.

VIDEO: रैपिड टेस्टिंग किट चीन को वापस करेगा भारत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com