विज्ञापन
This Article is From May 13, 2020

Coronavirus Pandemic: आर्थिक पैकेज को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर हुई कांग्रेस, एक साथ पूछे कई सवाल...

कांग्रेस प्रवक्‍ता रणदीप सुरजेवालाने एक ट्वीट करके कहा, 'जुमले बनाने से पहले PM और FM जाने-13 करोड़ ग़रीब परिवारों को ₹7,500 व राशन का निर्णय क्यों नहीं लिया गया, श्रमिक व मज़दूरों की घर वापसी का इंतज़ाम, राहत व राशन क्यों नही, किसान के खाते में ₹10,000 क्यों नही, 7 करोड़ दुकानदारों के लिए क्या और मध्यम वर्ग से मुंह क्यों मोड़ा?'

Coronavirus Pandemic: आर्थिक पैकेज को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर हुई कांग्रेस, एक साथ पूछे कई सवाल...
रणदीप सुरजेवाला ने आर्थिक पैकेज के मसले पर सरकार से कई सवाल पूछे हैं
नई दिल्ली:

Coronavirus Pandemic: कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन का सामना कर रहे देश की 'आर्थिक सेहत' सुधारने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया है. मंगलवार को देश के नाम अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि इस पैकेज का इस्तेमाल देश के हर वर्ग किसान, मजदूर, लघु उद्योगों और कामगारों की मदद के लिए मदद किया जाएगा. पीएम की इस संबोधन के एक दिन बाद वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस पैकेज से मिलने वाली राहत के बारे में विस्‍तार से बताया. देश की आर्थिक गतिविधियों को गति देने के लिए सरकार की ओर से कई राहतों की घोषणा की गई है. विपक्षी पार्टी कांग्रेस सरकार के इन ऐलानों को जुमलेबाजी ही करार दिया है. कांग्रेस प्रवक्‍ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने एक ट्वीट करके कहा, 'जुमले बनाने से पहले PM और FM जाने-13 करोड़ ग़रीब परिवारों को ₹7,500 व राशन का निर्णय क्यों नहीं लिया गया, श्रमिक व मज़दूरों की घर वापसी का इंतज़ाम, राहत व राशन क्यों नही, किसान के खाते में ₹10,000 क्यों नही, 7 करोड़ दुकानदारों के लिए क्या और मध्यम वर्ग से मुंह क्यों मोड़ा?' 

इससे पहले एक अन्‍य ट्वीट में कांग्रेस प्रवक्‍ता ने कहा था- क़र्ज़ उपलब्ध करने को यानी लिक्विडिटी इन्फ़्यूज़न को राजकोषीय प्रोत्साहन या फ़िस्कल स्टिम्युलस नही कहा जा सकता और लिक्विडिटी यानी बढ़ाने के उपाय राजकोषीय प्रोत्साहन (फ़िस्कल स्टिम्युलस) नही हो सकते, यानी क़र्ज़ उपलब्ध करने से खपत नही बढ़ सकती.

गौरतलब है कि इससे पहले आर्थिक पैकेज को लेकर तृणमूल पार्टी की नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने तीखी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की है. ममता ने कहा-लोग राहत की उम्‍मीद लगा रहे थे...लेकिन उन्‍हें बड़ा जीरो मिला है. पैकेज में राज्‍यों के लिए कुछ भी नहीं है.

VIDEO:एमएसएमई की परिभाषा में बदलाव, निवेश सीमा का दायरा बढ़ाया जाएगा : वित्त मंत्री

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com