Coronavirus Pandemic: मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 1292 नए मामले (New cases of Corona in Madhya Predesh) सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 54,421 तक पहुंच गई है.राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 17 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 1,246 तक जा पहुंची है.मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से इंदौर में चार, भोपल, ग्वालियर, मुरैना, उज्जैन, रतलाम, राजगढ़, रायसेन, बैतूल, भिंड, दमोह, दतिया, हरदा एवं अनूपपुर में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है.''
केजरीवाल सरकार का दावा, कोरोना से निपटने के लिए अमेरिका ने दिल्ली मॉडल अपनाया
उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे अधिक 364 मौत इंदौर में हुई हैं. भोपाल में 263, उज्जैन में 77, सागर में 45, जबलपुर में 66, ग्वालियर में 35, बुरहानपुर में 25, खंडवा में 21 एवं खरगोन में 25 लोगों की मौत हुई हैं. बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं.''अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में सोमवार को कोविड—19 के सबसे अधिक 247 नये मामले इंदौर जिले में आये हैं, जबकि भोपाल में 129, ग्वालियर में 88, जबलपुर में 103, अनूपपुर में 70 एवं अलीराजपुर में 39 नये मामले आये.
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 54,421 संक्रमितों में से अब तक 41,231 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 11,944 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.उन्होंने कहा कि सोमवार को 841 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
अनलॉक-4 में चल सकती है मेट्रो रेल, स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद : सूत्र
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं