Coronavirus : देखें राज्यवार मरीजों की संख्या, अब तक आंकड़ा 915 से पार

कोरोनावायरस के कारण भारत में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक सामने आए कुल पॉज़िटिव मरीज़ों में से 47 विदेशी नागरिक हैं.

Coronavirus : देखें राज्यवार मरीजों की संख्या, अब तक आंकड़ा 915 से पार

Covid19 : मरीजों की संख्या 800 से पार हो गई है

नई दिल्ली:

भारत में कोरोनावायरस के कुल मरीज़ों की संख्या 918 हो गई है, जिनमें से 819 का इस वक्त इलाज चल रहा है. अब तक 79 मरीज़ों को उपचार के बाद छुट्टी दी गई है, जबकि एक मरीज़ इलाज के दौरान माइग्रेट कर गया है. कोरोनावायरस के कारण भारत में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक सामने आए कुल पॉज़िटिव मरीज़ों में से 47 विदेशी नागरिक हैं.

राज्य / केंद्रशासित प्रदेशपुष्ट मामले (भारतीय) *पुष्ट मामले (विदेशी) *ठीक हुए / माइग्रेट हुएमृत्यु
अंडमान एवं निकोबार6000
आंध्र प्रदेश14010
बिहार9001
चंडीगढ़8000
छत्तीसगढ़6000
दिल्ली38161
गोवा3000
गुजरात44103
हरियाणा1914120
हिमाचल प्रदेश3001
जम्मू एवं कश्मीर20011
कर्नाटक55032
केरल1688110
लद्दाख13030
मध्य प्रदेश30002
महाराष्ट्र1773255
मणिपुर1000
मिज़ोरम1000
ओडिशा3000
पुदुच्चेरी1000
पंजाब38011
राजस्थान52230
तमिलनाडु34621
तेलंगाना461010
उत्तराखंड4100
उत्तर प्रदेश541110
पश्चिम बंगाल15001
भारत में कुल मामले862 #478019
* यह सूची केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी की गई सूचना के आधार पर 28 मार्च, 2020 को 1745 बजे (IST) अपडेट की गई है... सूची में LIVE अपडेट पढ़ने के लिए https://www.mohfw.gov.in/ पर क्लिक करें...
# - शेष मामले कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की प्रक्रिया शुरू करने के लिए राज्यों को सौंपे जा रहे हैं...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com