विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2020

Coronavirus: वाराणसी में एक और रोगी में संक्रमण की पुष्टि, UAE में करता था नौकरी

वाराणसी जनपद में एक और व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसी के साथ वाराणसी में संक्रमितों की संख्या दो हो गई है.

Coronavirus: वाराणसी में एक और रोगी में संक्रमण की पुष्टि, UAE में करता था नौकरी
प्रतीकात्मक
वाराणसी:

वाराणसी जनपद में एक और व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसी के साथ वाराणसी में संक्रमितों की संख्या दो हो गई है. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने एक बयान जारी कर बताया कि व्यक्ति (30) संयुक्त अरब अमीरात में एक कॉल सेंटर में नौकरी करता था और 20 मार्च को शारजाह से वाराणसी आया. तब से यह घर में पूरी तरह पृथक था. उन्होंने बताया कि इस दौरान उसकी पत्नी को प्रसव के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया लेकिन वह वहां भी नहीं गया. 

Coronavirus Bihar News: नीतीश कुमार ने अब आपदा सीमा राहत शिविर लगाने का दिया आदेश

बयान में कहा गया कि 27 मार्च को गले में खराश की शिकायत पर व्यक्ति दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल गया जहां उसका जांच के लिए नमूना लिया गया. 28 मार्च को जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई. वक्ति के परिवार में पत्नी बच्चे के अलावा माता-पिता भाई-भाभी है. सभी को घर में पृथक किया गया है और जांच के लिए नमूने लिए जा रहे हैं. गौरतलब है कि इससे पहले दुबई से लौटे एक युवक में शनिवार को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. 

Video: लॉकडाउन के चलते कई राज्यों से मज़दूरों का पलायन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com