Coronavirus Updates: असम में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर चार हजार से अधिक लोग गिरफ्तार किये गये

Coronavirus India Updates: भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 59,662 हो गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 3320 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 95 मरीजों की मौत हुई है. 17,847 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं.

Coronavirus Updates: असम में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर चार हजार से अधिक लोग गिरफ्तार किये गये

कोरोना वायरस मामले: भारत में कोरोना के मामले नहीं थम रहे हैं. (फाइल फोटो)

Coronavirus India latest Updates: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में जारी लॉकडाउन (COVID-19 Lockdown) के बावजूद कोरोना से 59 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं करीब 2,000 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 59,662 हो गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 3320 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 95 मरीजों की मौत हुई है. 17,847 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. भारत में कोरोनावायरस से अबतक 1,981 मरीजों की मौत हो चुकी है. रिकवरी रेट की बात की जाए तो बीते 24 घंटों का रिकवरी रेट 29.91 फीसदी है. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. वहां संक्रमितों का आंकड़ा 19 हजार के पार पहुंच गया है. बीते शुक्रवार महाराष्ट्र में कोरोना के 1089 नए मामले सामने आए. जिसके बाद राज्य में संक्रमितों का कुल संख्या 19,063 हो गई है. सिर्फ मुंबई में ही कोरोना के 12,000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.

Coronavirus (COVID-19) Cases in India Updates in Hindi:

May 09, 2020 22:55 (IST)
असम में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर चार हजार से अधिक लोग गिरफ्तार किये गये
असम में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने को लेकर पिछले 46 दिनों में करीब 4,300 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों से प्रतिबंधों का उल्लंघन करने पर जुर्माने के तौर पर 2.2 करोड़ रूपये भी वसूले गये.
May 09, 2020 21:33 (IST)
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय सबसे ज़्यादा प्रभावित 10 राज्यों में भेजेगा केंद्रीय टीमें
देश में बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सबसे ज्यादा प्रभावित 10 राज्यों में अपनी टीमें नियुक्त करने का फैसला किया है. ये टीमें उन राज्य सरकारों के साथ मिलकर कोरोना से निपटने में मदद करेंगी.
May 09, 2020 20:18 (IST)
आंध्रप्रदेश में कोविड-19 से तीन की मौत, 43 नये मामले सामन आये
आंध्रप्रदेश में शनिवार को और 43 लोगों के कोरोनावायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद राज्य में इस महामारी के मामले 1930 हो गये जबकि सक्रिय मामले 999 हैं. आंध्रप्रदेश सरकार के बुलेटिन के अनुसार कोविड-19 के तीन और मरीजों की मौत के साथ ही राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 44 हो गयी है जबकि 45 और मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी.
May 09, 2020 20:01 (IST)
तमिलनाडु में कोविड-19 से चार और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या अब 44 हुई, वायरस से 526 लोग संक्रमित : स्वास्थ्य विभाग
May 09, 2020 19:51 (IST)
कोरोना के वैक्सीन को लेकर ICMR ने भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड से हाथ मिलाया
May 09, 2020 18:08 (IST)
दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 6542 हुई, 224 नए मामले आए सामने
Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 6542 हो गई है. पिछले 8 घंटों में यहां कोरोना के 224 नए मरीज सामने आए हैं और कोई मरीज ठीक नहीं हुआ और ना ही कोई मौत हुई. दरअसल दिल्ली सरकार ने ICMR के हिसाब से अपना टाइम साईकल बदल दिया है.
May 09, 2020 17:06 (IST)
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण से 11 और लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण से 11 और लोगों की मौत, कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़ कर संख्या 99 हुई : अधिकारी
May 09, 2020 15:43 (IST)
Coronavirus Updates: सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स ने बनाई मैकेनाइज्ड ट्रॉली

गुजरात के पाटन में 2 सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने 'धार बोट' तैयार की है. यह एक मैकेनाइज्ड ट्रॉली है. इसे GMERS मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में रखा गया है. इसके इस्तेमाल से हॉस्पिटल स्टाफ के कोरोना की चपेट में आने का रिस्क कम हो जाएगा. पाटन के उपायुक्त ने कहा कि यह कोरोना वॉरियर्स की काफी मदद करेगा.
May 09, 2020 15:03 (IST)
Coronavirus India: राजस्थान में कोरोना के 76 नए मामले

राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि राज्य में कोरोना के 76 नए मामले सामने आए हैं. सूबे में संक्रमितों की कुल संख्या 3655 हो गई है. 1526 एक्टिव केस हैं. अभी तक कोरोना से 103 मरीजों की मौत हुई है.
May 09, 2020 14:12 (IST)
Coronavirus India: CISF के 13 और जवान कोरोना पॉजिटिव

CISF के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि पिछले 24 घंटों में CISF के 13 और जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अभी तक CISF के 48 जवान कोरोना से संक्रमित हुए हैं.
May 09, 2020 13:18 (IST)
Coronavirus India: सूरत में मजदूरों का प्रदर्शन

गुजरात के सूरत स्थित हजीरा इंडस्ट्रियल इलाके में आज सैकड़ों मजदूरों ने प्रदर्शन किया. मजदूर अपनी अन्य मांगों के साथ घर जाने की मांग भी कर रहे थे.
May 09, 2020 12:36 (IST)
Coronavirus India: आंध्र प्रदेश में कोरोना के 43 नए मामले

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 43 नए मामले सामने आए हैं और तीन लोगों की मौत हुई है. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1930 हो गई है. अब तक 44 मरीजों की मौत हो चुकी है.
May 09, 2020 12:07 (IST)
Coronavirus India: कानपुर में मेट्रो का काम शुरू

कोरोनावायरस लॉकडाउन की वजह से कानपुर मेट्रो का काम बंद पड़ा था. लंबे समय बाद काम फिर शुरू किया गया है. जैदी, कानपुर के जॉइंट मेट्रो मैनेजर ने कहा, 'केवल भीतरी भाग में निर्माण कार्य किया जा रहा है. सभी तरह की सावधानियां बरती जा रही हैं.'
May 09, 2020 11:29 (IST)
Coronavirus India: महाराष्ट्र में 714 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित

महाराष्ट्र पुलिस ने जानकारी दी है कि राज्य में अभी तक 714 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आए हैं. 648 एक्टिव केस हैं और पांच लोगों की मौत हुई है. लॉकडाउन अवधि के दौरान पुलिस के साथ बदसलूकी-हमले के 194 मामले सामने आए और 689 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
May 09, 2020 11:04 (IST)
Coronavirus India: सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुलाई मीटिंग

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कोरोनावायरस लॉकडाउन को लेकर 11 कमेटियों के अध्यक्षों के साथ एक समीक्षा बैठक की.
May 09, 2020 10:33 (IST)
Coronavirus Updates: झारखंड में कोरोना के 22 नए मामले

झारखंड में शुक्रवार को कोरोनावायरस के 22 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने देर रात इसकी पुष्टि की. यह राज्य में एक ही दिन में मिलने वाले मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है. इसके साथ ही झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 154 हो गई है.
May 09, 2020 10:25 (IST)
Coronavirus Updates: दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर चेकिंग

दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस हर आने-जाने की चेकिंग कर रही है. राहगीरों की आईडी व पास की जांच की जा रही है.
May 09, 2020 10:07 (IST)
Coronavirus India: राजस्थान में बढ़ते कोरोना केस

राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि आज कोरोना के 57 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3636 हो गई है. अब तक 103 मरीजों की मौत हो चुकी है.
May 09, 2020 09:29 (IST)
Coronavirus Updates: हर दिन बढ़ रहा रिकवरी रेट

बीते 7 दिनों के कोरोनावायरस के रिकवरी रेट की बात करें तो 3 मई को यह 26.59 फीसदी था. 4 मई को 27.45, 5 मई को 28.17, 6 मई को 28.71, 7 मई को 28.83, 8 मई को 29.35 और 9 मई को यह 29.91 फीसदी रहा.
May 09, 2020 09:11 (IST)
Coronavirus India: देश में फिर बढ़े कोरोना के मामले

भारत में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 59,662 हो गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 3320 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 95 मरीजों की मौत हुई है. अब तक कुल 17,847 लोग इससे ठीक भी हो चुके हैं. हालांकि रिकवरी रेट की बात की जाए तो बीते 24 घंटे में 29.91 फीसदी रिकवरी रेट है. देश में कोरोनावायरस से अबतक 1,981 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
May 09, 2020 08:29 (IST)
Coronavirus India: CM भूपेश बघेल ने PM मोदी को लिखा पत्र

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के बिगड़ते आर्थिक हालातों के मद्देनजर पीएम मोदी को पत्र लिख 30 हजार करोड़ रुपये के पैकेज की मांग की है. उन्होंने पीएम से अपील की है कि इस पैकेज में 10 हजार करोड़ फौरन दिए जाएं.
May 09, 2020 08:07 (IST)
Coronavirus Updates: भारत सरकार का 'वंदे भारत' मिशन

'वंदे भारत' मिशन के तहत विदेश में फंसे भारतीयों को लेकर आज कई फ्लाइट्स भारत में लैंड करेंगी. एक फ्लाइट कुवैत से कोच्चि और कुआलालंपुर से त्रिची रात करीब 9 बजे पहुंचेगी. लंदन से मुंबई और दोहा से कोच्चि की फ्लाइट्स देर रात भारत में लैंड करेंगी.