Coronavirus Covid-19 Live Update: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 89 लोगों की मौत हो जाने के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,783 हो गई है. इस दौरान 3,561 संक्रमण के नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 52,952 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से 15,266 मरीज ठीक हो गए हैं और एक रोगी देश से बाहर जा चुका है. कोविड-19 से संक्रमित 35,902 मरीजों का इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, " इस प्रकार, करीब 28.83 प्रतिशत मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. " कुल मामलों में 111 विदेश नागरिक भी शामिल हैं. मंत्रालय ने बताया कि बुधवार सुबह से कुल 89 मरीजों की जान गई है . इनमें से, महाराष्ट्र में 34, गुजरात में 28, मध्य प्रदेश में नौ उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में चार-चार, राजस्थान में तीन, पंजाब और तमिलनाडु में दो-दो और दिल्ली, हरियाणा तथा ओडिशा में एक-एक मरीज की मौत हुई है. देश में कोविड-19 से हुई 1,783 मौतों में से सबसे ज्यादा 651 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है. इसके बाद गुजरात में 396, मध्य प्रदेश में 185, पश्चिम बंगाल में 144, राजस्थान में 92, दिल्ली में 65, उत्तर प्रदेश में 60 और आंध्र प्रदेश में 36 मरीजों ने दम तोड़ा है. तमिलनाडु में मृतक संख्या 35 तक पहुंच गई है, जबकि तेलंगाना और कर्नाटक में 29-29 लोगों की संक्रमण ने जान ली है. पंजाब में कोरोना वायरस से हुई मौतों की संख्या 27 है, जम्मू कश्मीर में आठ और हरियाणा में सात मरीजों की जान इस संक्रमण ने ली है. केरल और बिहार में चार-चार रोगियों की मौत हुई है. मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, झारखंड में तीन लोगों की मौत हुई. ओडिशा और हिमाचल प्रदेश में दो-दो संक्रमितों की मौत हुई है. मेघालय, चंडीगढ़, उत्तराखंड और असम में एक-एक मरीज की मौत हुई है.
Coronavirus Covid-19 in India Update :
दिल्ली में मध्यप्रदेश के जो प्रवासी मजदूर फंसे हुए हैं उनको बसों में बिठाकर नई दिल्ली स्टेशन के लिए रवाना करना शुरू कर दिया गया है. आज रात 8:00 बजे मध्य प्रदेश के लिए दिल्ली से ट्रेन चलेगी.