Coronavirus India Updates: कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 53 हजार के करीब

Coronavirus India Updates: भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 52952 हो गई है. बीते तीन दिन में ही कोरोना के 10 हजार मामले दर्ज किए गए हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा 3561 मामले दर्ज किए गए हैं और 89 लोगों की मौत हो चुकी है.

Coronavirus India Updates: कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 53 हजार के करीब

COVID-19 News India Updates: भारत में लॉकडाउन के तीसरे चरण में भी बढ़ रही है COVID-19 के संक्रमितों की संख्या.

Coronavirus Covid-19 Live Update: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 89 लोगों की मौत हो जाने के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,783 हो गई है. इस दौरान 3,561 संक्रमण के नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 52,952 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से 15,266 मरीज ठीक हो गए हैं और एक रोगी देश से बाहर जा चुका है. कोविड-19 से संक्रमित 35,902 मरीजों का इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, " इस प्रकार, करीब 28.83 प्रतिशत मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. " कुल मामलों में 111 विदेश नागरिक भी शामिल हैं. मंत्रालय ने बताया कि बुधवार सुबह से कुल 89 मरीजों की जान गई है . इनमें से, महाराष्ट्र में 34, गुजरात में 28, मध्य प्रदेश में नौ उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में चार-चार, राजस्थान में तीन, पंजाब और तमिलनाडु में दो-दो और दिल्ली, हरियाणा तथा ओडिशा में एक-एक मरीज की मौत हुई है. देश में कोविड-19 से हुई 1,783 मौतों में से सबसे ज्यादा 651 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है. इसके बाद गुजरात में 396, मध्य प्रदेश में 185, पश्चिम बंगाल में 144, राजस्थान में 92, दिल्ली में 65, उत्तर प्रदेश में 60 और आंध्र प्रदेश में 36 मरीजों ने दम तोड़ा है. तमिलनाडु में मृतक संख्या 35 तक पहुंच गई है, जबकि तेलंगाना और कर्नाटक में 29-29 लोगों की संक्रमण ने जान ली है. पंजाब में कोरोना वायरस से हुई मौतों की संख्या 27 है, जम्मू कश्मीर में आठ और हरियाणा में सात मरीजों की जान इस संक्रमण ने ली है. केरल और बिहार में चार-चार रोगियों की मौत हुई है. मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, झारखंड में तीन लोगों की मौत हुई. ओडिशा और हिमाचल प्रदेश में दो-दो संक्रमितों की मौत हुई है. मेघालय, चंडीगढ़, उत्तराखंड और असम में एक-एक मरीज की मौत हुई है.

Coronavirus Covid-19 in India Update :

May 07, 2020 23:47 (IST)
भारतीय नागरिकों को लेकर एयर इंडिया एक्सप्रेस का पहला विमान गुरुवार को अबूधाबी से केरल के कोच्चि पहुंचा.  
May 07, 2020 21:33 (IST)
इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च यानी आईसीएमआर ने दिल्ली में कोरोना टेस्ट के लिए प्राइवेट टेस्टिंग लैब की संख्या 8 से बढ़ाकर 13 कर दी है. इसके बाद अब दिल्ली सरकार ने आदेश दिया है कि अगर सरकारी लैब की क्षमता से ज्यादा सैंपल टेस्ट कराने की स्थिति बनती है तो अस्पताल या अथॉरिटी अपने जिले के हिसाब से निर्धारित प्राइवेट लैब को सैंपल टेस्ट कराने भेजेंगे.
May 07, 2020 21:21 (IST)
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने तय किया है कि वह कोविड-19 के मरीजों के उपयोग में गंगाजल के उपयोग पर क्लिनिकल अनुसंधान करने के जल शक्ति मंत्रालय के प्रस्ताव पर आगे नहीं बढ़ेगा. परिषद का कहना है कि इसके लिए उसे और वैज्ञानिक आंकड़ों की जरूरत है.
May 07, 2020 20:38 (IST)
बिहार में कोविड-19 से एक और व्यक्ति की गुरुवार को मौत होने के साथ राज्य में अब तक कुल पांच संक्रमित व्यक्तियों की मौत हुई है. वहीं, कोरोनावायरस संक्रमण के पांच नये मामले सामने आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 के मामले बढ कर 547 हो गए हैं.
May 07, 2020 19:45 (IST)
देश में जारी लॉकडाउन के बीच शराब की दुकानों पर उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने नया रास्ता निकाला है. अब दिल्ली में लोग ऑनलाइन टोकन लेकर अपना समय निश्चित करवाकर शराब खरीदने दुकान पर आ सकते हैं.
May 07, 2020 18:23 (IST)
देश के 13 राज्यों में पिछले 24 घंटे में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. देश में कोरोना से मृत्यु दर 3.3% रिकवरी रेट 28.83% है.
May 07, 2020 17:17 (IST)
ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के किराये को लेकर 'तुच्छ राजनीति' में संलिप्त होने से बचने की अपील करते हुए कहा कि स्टेशनों पर अत्यधिक भीड़ लगने को रोकने के लिये रेलवे टिकट के पैसे ले रही है.
May 07, 2020 16:40 (IST)
गौतमबुद्ध नगर में 10 नए मामले
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 और नए मामले सामने आए, कुल संख्या 200 के पार: अधिकारी
 
May 07, 2020 15:59 (IST)
दिल्ली से रात आठ बजे खुलेगी ट्रेन
दिल्ली में मध्यप्रदेश के जो प्रवासी मजदूर फंसे हुए हैं उनको बसों में बिठाकर नई दिल्ली स्टेशन के लिए रवाना करना शुरू कर दिया गया है. आज रात 8:00 बजे मध्य प्रदेश के लिए दिल्ली से ट्रेन चलेगी.
May 07, 2020 15:35 (IST)
May 07, 2020 14:58 (IST)
कर्नाटक के दावणगेरे में 55 वर्षीय एक महिला ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया, जिससे राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढकर 30 हो गई जबकि आठ और लोगों के इसकी चपेट में आने से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 700 के पार चला गया.
May 07, 2020 14:58 (IST)
उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना संकट के समय कहीं नजर नहीं आ रहे और जनता अब भगवान भरोसे इस संकट से जूझ रही है.
May 07, 2020 14:24 (IST)
भारतीय नौसेना के पोत आईएनएस नेताजी सुभाष के दो नाविकों में फ्लू के लक्षण पाये जाने के बाद उनकी कोविड-19 जांच कराई गई है.
May 07, 2020 14:02 (IST)
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तीव्र बढ़ोतरी के बीच राजस्थान सरकार ने राज्य की अन्तरराज्यीय सीमाएं सील कर दी हैं. अब कोई भी बिना अनुमति के राज्य में प्रवेश नहीं कर सकेगा.
May 07, 2020 14:01 (IST)
कोविड-19 महामारी की वजह से विदेशों में फंसे आर्थिक रूप से कमजोर भारतीयों को स्वदेश लाने के लिये भारतीय समुदाय कल्याण कोष के इस्तेमाल हेतु उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर की गयी है.
May 07, 2020 14:00 (IST)
कोविड-19 महामारी की वजह से संयुक्त अरब अमीरात में फंसे भारतीय नागरिकों को लाने के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस (एआईइ) का पहला विमान बृहस्पतिवार दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (सीआईएल) से रवाना हुआ.
May 07, 2020 13:20 (IST)
उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दूसरे राज्यों से अपने यहां फंसे यूपी के श्रमिकों की जिलेवार सूची मांगते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार सूबे के सभी प्रवासी कामगारों को वापस लाना चाहती है.
May 07, 2020 13:13 (IST)
मिजोरम सरकार ने प्राधिकारियों को सूचित किए बिना राज्य लौटे 150 से अधिक लोगों को पृथक-वास में रखा है. गृह सचिव ललबैकसांगी ने बताया कि ये लोग असम, मणिपुर, मेघायल एवं त्रिपुरा से लौटे हैं.
May 07, 2020 12:57 (IST)
गुजरात प्रान्त में फंसे 1,220 प्रवासी मजदूरों को सूरत महानगर से लेकर एक स्पेशल श्रमिक ट्रेन बृहस्पतिवार सुबह बांदा पहुंच गयी है. यहां रेलवे स्टेशन में ही सभी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई है और अब उन्हें बसों से नजदीकी आश्रय स्थल भेजा जा रहा है.
May 07, 2020 12:51 (IST)
दिल्ली सरकार कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल अमित कुमार के परिवार को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देगी : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल.
May 07, 2020 12:29 (IST)
जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण यहां एक व्यक्ति की मौत हो गयी जिससे इस मौत के साथ केंद्र शासित प्रदेश में इस वायरस की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या बढ़ कर नौ हो गयी है.
May 07, 2020 12:23 (IST)
ओडिशा में बृहस्पतिवार को एक दिन में 'कोविड-19 के सबसे ज्यादा' 20 नए मामले सामने आए है। ये सभी लोग हाल ही में सूरत से लौटे थे. अधिकारी ने बताया कि इन नए मामलों के सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 205 तक पहुंच गई है.
May 07, 2020 12:14 (IST)
कोरोना वायरस संकट के दौरान चीनी सरकार के अमेरिकी कंपनियों के आक्रामक अधिग्रहण को रोकने के लिए यहां संसद की प्रतिनिधि सभा में विधेयक पेश किया गया. सांसद जिम बैंक्स ने संसद में यह विधेयक पेश किया.
May 07, 2020 12:03 (IST)
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने अपने पुराने आदेश में संशोधन करते हुए बंद के दौरान शहर में मोहल्ले की इलेक्ट्रॉनिक और हार्डवेयर दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है. नगर निगम का कहना है कि एक हद तक इन दुकानों को खोले जाने की तत्काल जरूरत है.
May 07, 2020 11:52 (IST)
बलिया के भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह ने लॉकडाउन के बीच शुरू की गयी शराब बिक्री पर तत्काल प्रतिबंध लगाने के साथ ही, इस फैसले के लिए अपनी ही पार्टी की सरकार पर निशाना साधा और सरकार से अपने निर्णय पर पुनर्विचार की मांग की.
May 07, 2020 11:36 (IST)
कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को फैलने से रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर लगाई गई पाबंदियों के बीच अमेरिका में फंसे भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाने के लिए शनिवार से सात विशेष उड़ानें संचालित की जाएंगी.
May 07, 2020 11:36 (IST)
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में दो और लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद जिले में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 39 हो गई है. मेडिकल स्टोर में दवाइयों की आपूर्ति करने वाले युवक और उसकी मां के बुधवार रात मिली रिपोर्ट में संक्रमित होने की पुष्टि हुई.
May 07, 2020 11:35 (IST)
महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में 58 वर्षीय एक सहायक उप निरीक्षक की मौत कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से हो गई. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि इसके साथ ही राज्य में अब तक पांच पुलिसकर्मियों की मौत इस खतरनाक संक्रमण से हो चुकी है.
May 07, 2020 11:14 (IST)
देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में इस महामारी से दो और मरीजों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही, जिले में इस महामारी की चपेट में आकर दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 83 पर पहुंच गयी है.
May 07, 2020 11:08 (IST)
कोविड-19 संक्रमण से मौत के बढ़ते मामलों के बीच राजधानी लखनऊ स्थित एक अस्पताल में भर्ती सभी 47 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. लखनऊ स्थित इंटीग्रल इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज एण्ड रिसर्च के अस्पताल में जिला प्रशासन के आदेश पर गत 17 अप्रैल को कोविड-19 के 47 मरीज भर्ती कराये गये थे. इनमें से सभी ठीक हो चुके हैं.
May 07, 2020 11:03 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बृहस्पतिवार को दो और लोगों की मौत हो गयी और राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 95 हो गयी है. इस बीच संक्रमण के 38 नये मामले सामने आने से राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3,355 हो गयी है.
May 07, 2020 10:50 (IST)
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने नेपाल को कोविड-19 से उपजी स्थिति के बाद तत्काल भुगतान के लिए नकदी की जरूरत को पूरा करने और वित्तीय संकट दूर करने में मदद के लिए 21.4 करोड़ अमेरिकी डॉलर देने को मंजूरी दे दी.
May 07, 2020 09:37 (IST)
देश मे कोरोना के मामले बढ़े: 

- अब तक कुल पॉजिटिव मामले - 52952

- अब तक ठीक हुए - 15267

- अब तक हुई मौत-1783

- 24 घंटे में 3561 नए मामले, 89 मौत
May 07, 2020 09:36 (IST)
भारत इस कठिन वक्त में देश या विदेश में मुश्किलों का सामना कर रहे लोगों के साथ नि:स्वार्थ भाव से मजबूती से खड़ा है : मोदी ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा
May 07, 2020 09:36 (IST)
कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण पैदा हुए इस मुश्किल वक्त में दूसरों के लिए निस्वार्थ भाव से काम करने वाले लोग प्रशंसा के योग्य हैं : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा.
May 07, 2020 09:18 (IST)
दिल्ली से प्रवासी कामगारों के लिए पहली विशेष ट्रेन बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश के लिए रवाना होगी : अधिकारी
May 07, 2020 09:10 (IST)
अमेरिका में ट्रंप प्रशासन ने एक बड़ा कदम उठाते हुए एक संघीय जिला अदालत से पूर्ववर्ती अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की सरकार के उस नियम पर रोक न लगाने का अनुरोध किया है, जिसमें कुछ श्रेणियों में एच-1बी वीजा धारकों के पति/पत्नियों को देश में काम करने की अनुमति दी जाती है.
May 07, 2020 09:10 (IST)
अमेरिका के विदेश मंत्री ने बुधवार को कहा कि ट्रम्प प्रशासन के पास पर्याप्त जानकारी है, जिसके दम पर उसे यह विश्वास है कि घातक कोरोना वायरस चीन के वुहान की प्रयोगशाला से ही पैदा हुआ है.
May 07, 2020 09:10 (IST)
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि देश पर जानलेवा कोरोना वायरस का हमला पर्ल हार्बर और 9/11 के हमलों से भी अधिक बुरा है.
May 07, 2020 08:15 (IST)
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने बुधवार को कहा कि जब सरकार ने लॉकडाउन के कारण फंसे प्रवासी मजदूरों को बसों और ट्रेनों से उनके घर पहुंचाने का वादा किया था तो ये मजदूर राजमार्गों पर पैदल क्यों चल रहे हैं.
May 07, 2020 08:15 (IST)
महाराष्ट्र में एक ही पुलिस थाने के 12 पुलिस अधिकारियों समेत 26 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.
May 07, 2020 08:15 (IST)
केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कोरोना वायरस के कारण ऑस्ट्रेलिया में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर एवं नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया है.
May 07, 2020 08:14 (IST)
कोविड-19 के लिए पांच लाख त्वरित जांच किटों की भारत को आपूर्ति करने वाली दो चीनी फार्मा कंपनियों का कहना है कि भारत में अपने उत्पादों के बारे में नकारात्मक रिपोर्टों को जानकर वे बहुत निराश हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद द्वारा राज्यों से किटों की खराब गुणवत्ता के कारण इन्हें उपयोग न करने के लिए कहने के कुछ दिनों बाद कंपनियों की यह प्रतिक्रिया आयी है.