विज्ञापन
Story ProgressBack
4 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India latest Updates: देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमण के 4,213 मामले सामने आए हैं जिसके बाद सोमवार तक देश में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 67,152 पर पहुंच गई. वहीं 97 लोगों की मौत के बाद कोरोना वायरस अब तक देश में 2,206 लोगों की जान ले चुका है. मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 संक्रमित 44,029 लोगों का उपचार हो रहा है जबकि 20,916 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है.
मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘अब तक 31.15 फीसदी लोग स्वस्थ हो चुके हैं.' रविवार सुबह से 97 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से महाराष्ट्र के 53, गुजरात के 21, पश्चिम बंगाल के 14 और तमिलनाडु के तीन लोग हैं. वहीं आंध्र प्रदेश, बिहार, हरियाणा, कर्नाटक और राजस्थान के एक-एक व्यक्ति की मौत हुई. देश में कुल 2,206 मौतों में से महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा 832 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं गुजरात में 493, मध्य प्रदेश में 215, पश्चिम बंगाल में 185, राजस्थान में 107, उत्तर प्रदेश में 74, दिल्ली में 73, तमिलनाडु में 47 और आंध्र प्रदेश में 45 लोगों की मौत हुई है. कर्नाटक और पंजाब में 31-31 लोगों की मौत हुई. तेलंगाना में 30, हरियाणा में 10, जम्मू-कश्मीर में नौ, बिहार में छह और केरल में चार लोगों की मौत हुई. झारखंड और ओडिशा में तीन-तीन जबकि हिमाचल प्रदेश, असम और चंडीगढ़ में दो-दो लोगों की मौत हुई. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मेघालय और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.

Coronavirus (COVID-19) Cases in India Updates in Hindi​ :

May 11, 2020 21:10 (IST)
Link Copied
प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्रियों की बैठक खत्म, पीएम ने कहा - आप लोगों के उत्साह की बदौलत हम ये लड़ाई जीतेंगे
प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्रियों की बैठक खत्म हो गई है. पीएम ने बैठक में कहा कि आप लोगों के उत्साह की बदौलत हम ये लडाई जीतेंगे. जो लोग पूरी बात नहीं रख पाए वो अपने सुझाव 15 मई तक भेज दें और आर्थिक गतिविधियां कैसे चालू हों उस पर हम विचार कर रहे हैं.
May 11, 2020 20:06 (IST)
Link Copied
पिछले 24 घंटों में दिल्ली में एक हॉटस्पॉट ख़त्म किया गया
पिछले 24 घंटों में दिल्ली में एक हॉटस्पॉट ख़त्म किया गया. मानसरोवर गार्डेन के हाउस नम्बर A-30 और उसके आस पास का इलाका डी-कंटेन हुआ. पिछले 24 घंटे में नहीं बना कोई नया कंटेंमेंट जोन, 81 हुई दिल्ली में हॉट स्पॉट्स की संख्या.
May 11, 2020 19:33 (IST)
Link Copied
कंटेनमेंट जोन को छोड़कर पूरी दिल्ली में आर्थिक गतिविधियां खोल दी जानी चाहिए : केजरीवाल
प्रधानमंत्री के साथ चल रही मुख्यमंत्रियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'Containment zones को छोड़कर पूरी दिल्ली में आर्थिक गतिविधियां खोल दी जानी चाहिए'.
May 11, 2020 17:25 (IST)
Link Copied
कोविड-19 की धर्म-आधारित मैपिंग संबंधी सभी समाचार निराधार : स्वास्थ्य मंत्रालय
कोविड-19 की धर्म-आधारित मैपिंग संबंधी सभी समाचार निराधार, गलत और गैर-जिम्मेदाराना हैं, कोरोनावायरस के फैलने का नस्ल, धर्म, क्षेत्र से कोई लेना-देना नहीं है, यह एहतियात नहीं बरतने के कारण फैलता है : स्वास्थ्य मंत्रालय.
May 11, 2020 17:23 (IST)
Link Copied
आरोग्य सेतु ऐप ने कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया
अधिकार प्राप्त समूह 9 के अध्यक्ष और भारत सरकार में सचिव अजय साहनी ने कहा कि आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप ने कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. आरोग्य सेतु ऐप को लोगों की निजता को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है.
May 11, 2020 17:18 (IST)
Link Copied
देश में इलाज के बाद अभी तक कुल 20,917 लोग कोरोनावायरस से संक्रमण मुक्त हुए
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में इलाज के बाद अभी तक कुल 20,917 लोग कोरोनावायरस से संक्रमण मुक्त हुए हैं, कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 31.15 प्रतिशत है, पिछले 24 घंटे में 1,559 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हुए हैं.
May 11, 2020 17:17 (IST)
Link Copied
जिन लोगों में कोविड-19 के लक्षण नजर आ रहे हैं, वे स्वयं इसकी जानकारी प्रशासन को दें
जिन लोगों में कोविड-19 के लक्षण नजर आ रहे हैं, वे स्वयं इसकी जानकारी प्रशासन को दें ताकि उनके जरिए संक्रमण अन्य लोगों में ना फैले : केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय
May 11, 2020 15:26 (IST)
Link Copied
भाजपा ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि वह वास्तविक आंकड़ों को 'छुपाकर' राज्य में कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न हालात के बारे में लोगों को 'गुमराह' कर रही हैं. भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, 'पश्चिम बंगाल में जब कोविड-19 का प्रकोप था तो आप कहां छिपी थीं ममता जी? आपके राज्य के लोग जानना चाहते हैं कि आप कहां हैं और आप क्या कर रही हैं? राज्य के लोग और बाहर रह रहे बंगाली मजदूर आपसे सहयोग मांग रहे हैं.'
May 11, 2020 15:11 (IST)
Link Copied
कोविड-19 के हल्के लक्षण और बिना लक्षण वाले मामलों के लिए सरकार की ओर से जारी संशोधित दिशा-निर्देशों के अनुसार वे लोग लक्षण दिखने या जांच के लिए नमूने देने की तारीख (जिनमें लक्षण नहीं दिखे उनके लिए) के 17 दिन बाद कोरोना वायरस की जांच कराए बिना अपना पृथक-वास समाप्त कर सकते हैं, अगर उन्हें 10 दिन में बुखार नहीं आया हो.
May 11, 2020 14:49 (IST)
Link Copied
कर्नाटक सरकार कोविड-19 महामारी के बाद चीन से बाहर निकलने वाली कंपनियों को राज्य में निवेश के लिए अनुकूल माहौल देगी.
May 11, 2020 14:10 (IST)
Link Copied
दिल्ली में कोरोना वायरस के 310 नए मामले, संक्रमण के कुल मामलों की संख्या हुई 7,233: सरकार 
May 11, 2020 14:10 (IST)
Link Copied
कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 858 तक पहुंच गई है.
May 11, 2020 13:34 (IST)
Link Copied
यूपी के बलिया जिले में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण का पहला रोगी मिला. जिलाधिकारी एसपी शाही ने बताया कि अभी तक बलिया जनपद ग्रीन जोन में था. अहमदाबाद से ट्रेन के जरिए जौनपुर और फिर रोडवेज की बस से बलिया पहुंचे एक किशोर की रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
May 11, 2020 13:27 (IST)
Link Copied
महाराष्ट्र के नासिक जिले में सोमवार सुबह मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर चार वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कम से कम 17 लोग घायल गए. इनमें से एक वाहन में प्रवासी श्रमिक सवार थे.
May 11, 2020 13:07 (IST)
Link Copied
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को कहा कि कुछ स्थानीय लोग कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए जारी दिशा निर्देशों का उल्लंघन कर पड़ोसी राज्यों के लोगों को अवैध रूप से राज्य में लाने का प्रयास कर रहे हैं.
May 11, 2020 12:29 (IST)
Link Copied
नेपाल में कोरोना वायरस के दस नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 120 हो गई है.
May 11, 2020 12:19 (IST)
Link Copied
राजस्थान सरकार ने राज्य के भीतर ही आवागमन को सुगम बनाते हुए पास की अनिवार्यता को रद्द कर दिया है. अब राज्य में दिन में अंतर जिला एवं किसी जिले के अंदर अनुमत गतिविधियों हेतु आवागमन के लिए किसी पास की आवश्यकता नहीं होगी.
May 11, 2020 12:09 (IST)
Link Copied
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) के शेयरों में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान पांच प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली. भारतीय रेलवे ने कहा है कि वह 12 मई से यात्री रेल सेवाओं को क्रमिक रूप से चालू करेगा, जिसके चलते यह तेजी हुई.
May 11, 2020 12:06 (IST)
Link Copied
राजस्थान में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण 84 नये मामले सामने आए जिससे राज्य में इस घातक वायरस के संक्रमितों की कुल संख्या 3,898 हो गयी है. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार सुबह नौ बजे तक उदयपुर में 40, जयपुर में 11, अजमेर में छह, चित्तौड़गढ़ में पांच, पाली में पांच, राजसमंद और जालौर में चार-चार तथा कोटा में तीन नये मामले सामने आए.
May 11, 2020 11:36 (IST)
Link Copied
कोरोनो वायरस महामारी की वजह से लंदन में फंसे 326 लोगों को लेकर एयर इंडिया का एक विमान सोमवार तड़के कैम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा. एयर इंडिया का विमान तड़के चार बजकर 45 मिनट पर हवाईअड्डे पर पहुंच गया। कोरोना योद्धाओं ने यात्रियों को चिह्नित पृथक-वास केंद्रों में भेजे जाने से पहले उनके स्वास्थ्य की जांच की.
May 11, 2020 11:35 (IST)
Link Copied
श्रमिक विशेष ट्रेनें अब गन्तव्य राज्य में तीन स्टेशन पर रुकेंगी और 1,200 की जगह पूरी क्षमता 1,700 लोगों के साथ चलेंगी : रेलवे आदेश
May 11, 2020 11:28 (IST)
Link Copied
एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद श्रम शक्ति भवन को सेनेटाइज करने के लिए किया गया बंद
May 11, 2020 11:19 (IST)
Link Copied
तिहाड़ जेल में रेप के एक आरोपी का कोरोनो टेस्ट कराया गया. इसके साथ रह रहे 2 कैदियों को अलग किया गया. आरोपी की जांच रिपोर्ट का इंतज़ार है. दरअसल इस कैदी पर जिस महिला के साथ  रेप का आरोप है वो कोरोनो पॉजिटिव आयी है. जेल नम्बर 2 में बंद है कैदी. तिहाड़ जेल में आये सभी नए कैदियों के लिए अलग सेल में 14 दिन तक क़वारन्टीन में रखा जाता है.
May 11, 2020 11:18 (IST)
Link Copied
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कुछ चुनिंदा स्थानों के लिए यात्री रेल सेवा बहाल किए जाने के सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए सोमवार को कहा कि देश में आर्थिक गतिविधियों को फिर से आंरभ करने के लिए अब सड़क परिवहन और विमानन सेवा की भी सीमित स्तर पर शुरुआत होनी चाहिए.
May 11, 2020 11:01 (IST)
Link Copied
गृह मंत्रालय ने राज्यों से कहा : सभी निजी क्लिनिकों, नर्सिंग होम, लैबों को तमाम चिकित्सा स्टाफ के साथ खोला जाना सुनिश्चित करें.
May 11, 2020 10:50 (IST)
Link Copied
देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में इस महामारी से एक और मरीज की मौत की पुष्टि की गयी है. इसके साथ ही, जिले में इस महामारी की चपेट में आकर दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 90 पर पहुंच गयी है.
May 11, 2020 10:38 (IST)
Link Copied
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का एक और नया मामला सामने आया है जिसके बाद कुल संक्रमित लोगों की संख्या 23 तक पहुंच गई है.
May 11, 2020 10:23 (IST)
Link Copied
राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश यह सुनिश्चित करें कि प्रवासी कामगार सड़कों और रेल पटरियों पर पैदल यात्रा नहीं करें और विशेष रेलगाड़ियों का इस्तेमाल करें : गृह मंत्रालय ने राज्यों से कहा.
May 11, 2020 10:19 (IST)
Link Copied
राज्य/केन्द्र शासित प्रदेशों को प्रवासी मजदूरों के लिए अधिक 'श्रमिक' विशेष ट्रेनें चलाने में रेलवे के साथ सहयोग करना चाहिए : गृह मंत्रालय
May 11, 2020 10:14 (IST)
Link Copied

कोरोनावायरस: लॉकडाउन  बढ़ेगा या हटेगा? आज शाम 3 बजे मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे PM मोदी
May 11, 2020 09:38 (IST)
Link Copied
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 67,152 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4213 नए मामले सामने आए हैं और 97 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, 20917 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं. 
May 11, 2020 08:54 (IST)
Link Copied
दिल्ली: मंदिर मार्ग थाने का एक सब-इंस्पेक्टर कोरोना पॉजिटिव. थाने का कॉन्स्टबेल भी कोरोनो पॉजिटिव. उस थाने में तैनात 8 पुलिसवालों को क्वारंटाइन किया गया.
May 11, 2020 08:17 (IST)
Link Copied
भारतीय नौसेना ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के बीच मालदीव में फंसे 202 भारतीयों को लेकर आईएनएस मगर रविवार को माले से केरल के कोच्चि के लिए रवाना हो गया.
May 11, 2020 08:17 (IST)
Link Copied
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को कहा कि रियाद से 139 और उज्बेकिस्तान से 21 भारतीय दिल्ली पहुंच चुके हैं. उन्होंने कहा कि उज्बेकिस्तान से आया विमान वहां के नागरिकों एवं भारत से दवाओं की सहायता की खेप लेकर ताशकंद जायेगा.
May 11, 2020 08:17 (IST)
Link Copied
मुंबई पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में रविवार को मॉडल और अभिनेत्री पूनम पांडे के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
May 11, 2020 08:08 (IST)
Link Copied
बिहार में क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए तीन लोगों की मौत. इन तीनों लोगों को अलग-अलग जिलों में क्वारंटाइ सेंटर में रखा गया था. औरंगाबाद, भागलपुर और मधुबनी में स्थित क्वारंटराइन सेंटर की घटनाएं हैं.
May 11, 2020 08:06 (IST)
Link Copied
देश में मरीजों की संख्या 63 हजार के करीब पहुंच गई है. 2100 से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है. बिहार (Bihar Coronavirus Report) की बात करें तो रविवार को वहां 85 नए संक्रमितों का पता चलने से हड़कंप मच गया. राज्य में एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने का यह पहला मामला है.

India Elections | Read Latest News on Lok Sabha Elections 2024 Live on NDTV.com. Get Election Schedule, information on candidates, in-depth ground reports and more - #ElectionsWithNDTV

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
बच्चे को दीवार पर पटक-पटक कर मार डाला, गुरुग्राम में लिव-इन पार्टनर ने तोड़ी क्रूरता की हद
Coronavirus Updates: प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्रियों की बैठक खत्म, पीएम ने कहा - आप लोगों के उत्साह की बदौलत हम ये लड़ाई जीतेंगे
दिल्ली की बारिश ने तो कब्रिस्तान को भी नहीं छोड़ा ! अब महामारी फैलने का खतरा; लगाए गए पंप
Next Article
दिल्ली की बारिश ने तो कब्रिस्तान को भी नहीं छोड़ा ! अब महामारी फैलने का खतरा; लगाए गए पंप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;