Coronavirus: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने शनिवार को कहा कि स्टॉलों और दुकानों पर अखबारों, पत्रिकाओं की बिक्री की अनुमति है, लेकिन साथ ही उसने प्रिंट मीडिया क्षेत्र से घर-घर जाकर समाचार पत्र एवं पत्रिकाएं पहुंचाने से बचने को भी कहा है. सीएमओ ने सिलसिलेवार ट्वीट में शनिवार को यह कहा.
राज्य सरकार ने कहा कि वह मीडिया का पूरे हृदय से समर्थन करती है और कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी का मुकाबला करने में उसका सहयोग चाहती है. मुख्यमंत्री कार्यालय के बयान में कहा गया है, ‘‘ हम मीडिया से घर-घर जाकर अखबार एवं पत्रिकाएं पहुंचाने से बचने का अनुरोध करते हैं. हम मीडिया का पूरे हृदय से स्वागत करते हैं और सुझावों एवं आपत्तियों को लेकर उसकी ओर ताकते हैं. लेकिन ऐसी महामारी के समय में, जहां हमें वाकई लोगों की आवाजाही में कमी लाने और सुरक्षा बढ़ाने की जरूरत है, ज्यादातर आर्थिक कामकाज मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं.''
We wholeheartedly support the media and look to it for suggestions and objections. However in times of such a pandemic, where we genuinely are in need to reduce footfalls and increase safety, most economic operations are facing tough times.
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) April 18, 2020
बयान में मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘ मीडिया समय की कसौटी पर खरा उतरा है. सच्चाई का गला नहीं घोंटा जा सकता है. हम उसके लिए आपके सहयोग का अनुरोध करते हैं.''
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सहयोगी हर्षल प्रधान द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि ठाकरे ने अखबारों के मालिकों और संपादकों से बातचीत की है और वे सहयोग के लिए राजी हुए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं