पूरा विश्व इस वक़्त कोरोना वायरस (Coronavirus) से लड़ रहा और तमाम देशों में वेंटिलेटरों की कमी के कारण हज़ारों कोरोना मरीज़ों की जान जा रही है. ऐसा भारत में न हो इसलिए कोरोना मरीज़ों की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए Agva healthcare नाम की कंपनी ने सिर्फ़ 2.5 किलोग्राम का वेंटिलेटर तैयार किया है. इसे एक रेलवे कोच की बोगी से लेकर होटल के कमरे तक में लगाया जा सकता है. भारत सरकार ने Agva healthcare को एक महीनें में 10,000 वेंटिलेटर बनाने का कांट्रैक्ट दिया है.
इस वेंटिलेटर का वजन 2.5 किलोग्राम है. यह कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की जान बचाएगा. इसमें 4 घंटे का बैट्री बैकअप है और इसकी कीमत मात्र 1.5 लाख रुपये है. इसमें कम्प्रेस्ड एयर की ज़रूरत नहीं होगी. इसमें ऑक्सीजन सिलेंडर आसानी से लगाया जा सकता है.
कोरोना के मरीज़ों के लिए बनाए जा रहे इस वेंटिलेटर का निर्माण मारुति सुज़ुकी और BHEL के सहयोग से किया जा रहा है. इसे ट्रेन के कोच की सीट पर भी लगाया जा सकता है. एक महीने में इस तरह के 10000 वेंटिलेटर बनाने होंगे. केंद्र सरकार ने इसका कांट्रैक्ट दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं