Coronavirus Lockdown News : देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोनावायरस से 3 लाख 32 हजार से ज्यादा लोगों संक्रमित हो चुके हैं और 9500 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. बढ़ते कोरोना के मामले के देखते हुए तमिलाडु सरकार ने चेन्नई और उसके आसपास के इलाकों में 19-30 जून तक लॉकडाउन को बढ़ाने की घोषणा की है.इस दौरान दोनों रविवार को पूरी तरह से प्रतिबंध लागू रहेगा.
मालूम हो कि चेन्नई और उसके उपनगरों में कोरोनावायरस संक्रमण (Covid-19) के बढ़ रहे मामलों की चिंताजनक स्थिति के मद्देनजर मद्रास हाईकोर्ट ने गुरुवार को तमिलनाडु सरकार से सवाल किया था कि वैश्विक महामारी को फैलने से रोकने के लिए कुछ देर के लिए पूर्णतय: लॉकडाउन लागू क्यों नहीं किया जा सकता? न्यायमूर्ति विनीत कोठारी और न्यायमूर्ति आर सुरेश कुमार ने कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण को काबू करने के लिए तमिलनाडु सरकार के उठाए कदमों के बावजूद खासकर महानगर और उसके बाहरी इलाकों में संक्रमण के मामलों की संख्या 'तेजी से बढ़ रही हैं और हालात चिंताजनक हो गए हैं.'
तमिलनाडु में रविवार को कोविड-19 से और 38 लोगों की मौत हो गई जिसके साथ ही राज्य में महामारी के दौरान जान गंवाने वालों की संख्या 435 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस अवधि में कोरोनावायरस से संक्रमण के 1,974 मामले सामने आए हैं. राज्य में अबतक राज्य में 44,661 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 332,424 हो गई है. सोमवार की सुबह समाप्त हुए 24 घंटों में कोरोना के 11502 नए मामले सामने आए और 325 लोगों की मौत हुई. देश में अब तक 9520 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 169798 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल हुए हैं. रिकवरी रेट में मामूली बढ़ोतरी के साथ यह दर 51.07 प्रतिशत पर पहुंच गई है.
बता दें कि दुनियाभर में 77 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं. यह आंकड़ा हर रोज बढ़ रहा है. इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 40 हजार के पार पहुंच गया है और अब तक 1300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में रविवार को समाप्त 24 घंटे में कोरोना के 2224 नए मामले दर्ज किए गए हैं और यह आंकड़ा 41182 तक पहुंच गया है. इस दौरान 878 मरीज ठीक हुए हैं वहीं, अब तक कुल 15823 मरीज ठीक हो चुके हैं. बीते एक दिन में 56 मरीजों की मौत हुई और यह आंकड़ा बढ़कर कुल 1327 हो गया है. दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 24,032 है.
Video: भारत में 24 घंटे में सबसे ज्यादा 11929 कोरोनावायरस केस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं