लॉकडाउन की वजह से सूरत में फंसे कई प्रवासी मजदूरों ने शुक्रवार को जमकर हंगामा किया. जानकारी के मुताबिक मजदूरों ने शुक्रवार की रात तोड़फोड़ की और वाहनों को आग लगा दी. इस बारे में एक अधिकारी ने बताया कि ये लोग अपने घर लौटने के लिए इंतजाम करने की मांग कर रहे थे. साथ ही अपना भुगतान भी जल्द से जल्द कराए जाने की मांग भी कर रहे थे. पुलिस ने बताया कि सूरत के लसगण इलाके में कई लोग सड़कों पर उतर आए और दुकानों में आग लगा दी. मजदूरों ने मांग की कि उन्हें अपने गृह स्थान जाने की परमिशन दी जानी चाहिए. अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल हालात काबू में हैं. कुछ प्रवासी कामगारों को हिरासत में भी लिया गया है.
बता दें कि देश पर कोरोनावायरस का संकट गहराता जा रहा है. शुक्रवार शाम स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आकंड़ों के अनुसार इस भयानक वायरस के कारण अब तक 206 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं संक्रमितों की संख्या 6761 पर पहुंच गई है. इसके अलावा 516 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं बात करें पिछले 24 घंटों में आए मामलों की तो आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में 896 नए मामले सामने आए हैं और 37 लोगों की मौत हो चुकी है. अकेला भारत ही इस वायरस की चपेट में नहीं है बल्कि संपूर्ण विश्व इस खतरनाक बीमारी के खिलाफ जंग लड़ रहा है.
शुक्रवार शाम तक पूरी दुनिया में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 1 लाख से ऊपर पहुंच गई है. दुनिया में करोड़ों लोग कोविड-19 महमारी के चलते जारी लॉकडाउन में घरों में कैद हैं. कोरोना संकट का असर अर्थव्यवस्था पर भी देखने को मिल रहा है. दुनिया की सभी बड़ी अर्थव्यवस्था आर्थिक मंदी की तरफ बढ़ रही है. अमेरिका जैसे देशों में भी लाखों लोगों के सामने रोजगार संकट उत्पन्न हो गया है. भारतवासियों के माथे पर भी चिंता की लकीरें उभर आई हैं.
Video: सामान से भरी मंडी , खरीदार नहीं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं