Coronavirus Lockdown: केंद्र सरकार के सभी मंत्रियों से कहा गया है कि वे सोमवार से अपने-अपने दफ्तर जाना शुरू कर दें. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से यह निर्देश दिया गया है. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण रोकने की चुनौती के बीच केंद्र सरकार अब 'जान भी-जहान भी' रणनीति के तहत सरकारी काम पटरी पर लाने की क़वायद में जुट गई है.
सूत्रों के अनुसार पीएमओ की ओर से केंद्र सरकार के सभी मंत्रियों से कहा गया है कि वे सोमवार से अपने-अपने कार्यालयों में जाना शुरू कर दें. सभी मंत्री दफ्तरों से काम करेंगे. दफ्तरों में काम करते समय सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखने के लिए कहा गया है.
सूत्रों के अनुसार संयुक्त सचिव से ऊपर के स्तर के सभी अधिकारियों को दफ्तर जाने के लिए कहा गया है. नीचे के स्तर के कर्मचारी रोटेशन पर आएंगे.
अभी तक लॉकडाउन (Lockdown) के चलते अधिकांश मंत्री घर से काम कर रहे थे. वे घर से ही वीडियो कॉन्फ़्रेंस के ज़रिए बैठकें कर रहे थे और सरकारी काम निपटा रहे थे. उनसे कहा गया है कि सोमवार से दफ्तर जाएं और सुचारू रूप से काम शुरू करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं