विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2020

Air India ने सरकार की सलाह के बाद बंद की उड़ानों की टिकट बुकिंग

एयर इंडिया ने विमानन मंत्री की सलाह के बाद सभी उड़ानों के लिए टिकटों की बुकिंग बंद कर दी है. कंपनी के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी.

Air India ने सरकार की सलाह के बाद बंद की उड़ानों की टिकट बुकिंग
Air India ने टिकटों की बुकिंग बंद की.
नई दिल्ली:

एयर इंडिया ने विमानन मंत्री की सलाह के बाद सभी उड़ानों के लिए टिकटों की बुकिंग बंद कर दी है. कंपनी के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को विमानन कंपनियों को सलाह दी थी कि यात्री उड़ानें शुरू करने के बारे में सरकार से निर्देश प्राप्त होने के बाद ही वे टिकटों की बुकिंग शुरू करें. पुरी की सलाह से कुछ घंटे पहले एयर इंडिया ने कहा था कि उसने चार मई से चुनिंदा घरेलू मार्गों तथा एक जून से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है.

कंपनी के अधिकारियों ने रविवार को बताया, 'हमने सभी अग्रिम बुकिंग बंद कर दी है. कोई भी यात्री, जिन्होंने टिकट बुक किया हो और संबंधित उड़ान रद्द हो जाये तो ऐसे में उक्त यात्री को बाद में टिकट बुक करने के लिए क्रेडिट वाउचर दिया जायेगा.'  हालांकि, निजी क्षेत्र की कंपनियों ने चार मई के बाद की उड़ानों के लिये टिकटों की बुकिंग बंद नहीं की है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
Air India ने सरकार की सलाह के बाद बंद की उड़ानों की टिकट बुकिंग
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com