Coronavirus India LIVE Updates: भारत में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. शुक्रवार को एक बार फिर एक लाख से ज्यादा कोविड संक्रमित सामने आए. पिछले 5 दिनों में चार बार एक लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में 1,31,968 नए COVID-19 के मामले दर्ज किए गए, जिन्हें मिलाकर देश में संक्रमण के कुल पुष्ट मामलों की तादाद 1,30,60,542 हो गई है. इसके अलावा, देशभर में पिछले 24 घंटे के दौरान 780 लोगों ने कोरोना संक्रमण के चलते जान भी गंवाई है, जिसके बाद कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 1,67,642 हो गई है. इस रोग से अब तक 1,19,13,292 लोग ठीक भी हो चुके हैं, और इस वक्त देश में कुल एक्टिव केसों की संख्या 9,79,608 है.
Coronavirus Latest Updates in Hindi (Covid-19):
एक हफ्ते में AIIMS के 32 स्वास्थ्यकर्मियों को हुआ COVID, डॉक्टर भी शामिल
बढ़ते कोरोना संकट में वैक्सीन की कमी एक अतिगंभीर समस्या है, 'उत्सव' नहीं-
- Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 9, 2021
अपने देशवासियों को ख़तरे में डालकर वैक्सीन एक्सपोर्ट क्या सही है?
केंद्र सरकार सभी राज्यों को बिना पक्षपात के मदद करे।
हम सबको मिलकर इस महामारी को हराना होगा।