विज्ञापन
5 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 131868 तक पहुंच गई है. वहीं 54,441 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं. इस बीमारी से 3867 लोगों की मौत हो चुकी है. बात करें बीते 24 घंटों की 6767 नए मामले सामने आ चुके हैं और 147 लोगों की मौत हो चुकी है. नए केस सामने आने के मामले में कोरोना वायरस ने फिर रिकॉर्ड तोड़ा है. बीते 24 घंटों का आज नया रिकॉर्ड है. रिकवरी रेट  भी 41.28 % हो गया है.

India Coronavirus Lockdown Latest News Updates in Hindi​

तिहाड़ जेल में कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला, सहायक अधीक्षक संक्रमित पाए गए
तिहाड़ जेल में तैनात 45 वर्षीय सहायक अधीक्षक में रविवार को कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई. जेल अधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय कारागर में संक्रमण का यह पहला मामला सामने आया है. संक्रमित पाए गए अधिकारी केंद्रीय कारागार नंबर-7 में तैनात हैं और तिहाड़ जेल कर्मचारी आवास परिसर में रहते हैं.
मुंबई के धारावी में कोरोनावायरस के 27 नए मामले आए सामने
मुंबई में एश‍िया की सबसे बड़ी झुग्गी धारावी में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. रविवार को यहां 27 नए मामले सामने आए जिसके बाद धारावी में संक्रमितों की संख्या 1541 हो गई. धारावी में दो और लोगों की मौत भी पिछले 24 घंटों के दौरान इस वायरस के संक्रमण से हुई है.
दिल्ली पुलिस में बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण, एक और SHO कोरोना पॉजिटिव
दिल्ली पुलिस कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. अब नंद नगरी थाने के SHO कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले उत्तम नगर, लाजपत नगर और जामिया नगर थाने के एसएचओ कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. एडिशनल डीसीपी शाहदरा भी कोरोनो पॉजिटिव हुए हैं. दिल्ली पुलिस के 310 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं जिसमें से 100 से ज्यादा ठीक होकर वापस लौट चुके हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा, 'भारत में सही समय पर लॉकडाउन लागू किया गया'
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा, 'भारत में सही समय पर लॉकडाउन लागू किया गया. कई विकसित देशों ने इस पर निर्णय लेने में कई दिन बर्बाद कर दिए. कुछ देशों में जब हालात बेकाबू हो गए तब उन्होंने लॉकडाउन का फैसला किया और ज्यादातर जगहों पर ये आंश‍िक लॉकडाउन था.'

बीएसएफ में कोरोना संक्रमण के 2 नए मामले आए सामने
सीमा सुरक्षा बल (BSF) में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के दो नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद इस अर्द्धसैनिक बल में एक्ट‍िव मामलों की संख्या बढ़कर 112 हो गई. अब तक 296 बीएसएफ जवान इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं.

असम में कोरोना के चार नए मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या 350 हुई
असम में कोरोनावायरस संक्रमण के सर्वाधिक 87 नए मामले सामने आने के एक दिन बाद रविवार को चार नए मामले सामने आए. एक वरिष्ठ मंत्री ने यह जानकारी दी. असम में अब तक कोविड-19 के कुल 350 मामले सामने आए हैं. इनमें से 286 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 57 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है.
हुंदै के चेन्नई संयंत्र के तीन कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित पाये गये
हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने रविवार को कहा कि उसके चेन्नई कारखाने के तीन कर्मचारियों को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है. मारुति के मानेसर कारखाने के एक कर्मचारी को इसी वायरस से संक्रमित होने की रिपोर्ट के एक दिन बाद यह रिपोर्ट आयी है.
दिल्ली में पिछले 24 घण्टे में 508 मामले, अब तक कुल 13418 कोरोना मामले

पिछले 24 घण्टे में 273 लोग ठीक हुए, अबतक कुल 6540 मरीज ठीक हुए. दिल्ली में एक्टिव केस 6617.  पिछले 24 घण्टे में एक भी मौत नही, हालांकि डेथ समरी के आधार पर रोजाना मौत के मामले रिपोर्ट हो रहे हैं.  अब तक कुल 261 मौत
कोविड-19 से संक्रमित हिमाचल प्रदेश के युवा चिकित्सक स्वस्थ हुए
हिमाचल प्रदेश के 30 वर्षीय चिकित्सक ने कोविड-19 संक्रमण को हरा दिया. एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि चिकित्सक अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं. उन्होंने बताया कि कांगड़ा जिले के टांडा में राजेंद्र प्रसाद सरकारी मेडिकल कॉलेज में पदस्थ जूनियर रेसिडेंट डॉक्टर एकदम स्वस्थ हैं और उन्हें शनिवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. गत 12 मई को एक चिकित्सक और एक हेड कॉन्स्टेबल में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई थी.  पुलिस कर्मी को 22 मई को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी. 
दिल्ली में पिछले 24 घण्टे में बने कोरोना के 2 हॉट स्पॉट, कंटेन हुए इलाके
हाउस नम्बर- 600 से हाउस नम्बर 800 ऋषि नगर, रानी बाग E-5, मेन रोड शास्त्री पार्क और E-21, गली नम्बर- 8, शास्त्री पार्क को कंटेन किया गया.  कुल 87 हुई दिल्ली में कंटेंमेंट जोन्स की संख्या. पिछले 24 घण्टे में डी-कंटेन हुए 7 इलाके. अब तक कुल 41 कंटेंमेंट जोन डी-कंटेन
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में मंदी में जा सकती है अर्थव्यवस्था : रिपोर्ट
 भारतीय अर्थव्यवस्था चालू वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही में मंदी में जा सकती है। एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है.  डन एंड ब्रैडस्ट्रीट की ताजा आर्थिक समीक्षा रिपोर्ट में कहा गया है कि आय और रोजगार में कमी के साथ कोरोना वायरस महामारी के बाद भी काफी समय तक उपभोक्ता सतर्कता बरतेंगे। इससे उपभोक्ता मांग में सुधार में देरी होगी.
मुंबई से आए 11 लोगों में कोरोना का संक्रमण
राजधानी एक्सप्रेस से मुंबई से गोवा पहुंचे 11 यात्रियों को कोरोना संक्रमण पाया गया है. जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे दी है.  

उत्तराखंड कोरोना अपडेट
उत्तराखंड में अब तक 247 केस पाए गए हैं. 13 जिलों में फैला है इसका संक्रमण
महाराष्ट्र से जम्मू कश्मीर के 3,300 निवासियों को घर भेजा गया
महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में फंसे 1,200 छात्रों समेत जम्मू कश्मीर के करीब 3,300 निवासी पिछले 10 दिनों में चार श्रमिक विशेष ट्रेनों से अपने गृह राज्य लौट चुके हैं.  एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू कश्मीर के फंसे हुए निवासियों को निकालने के लिए किसी प्रदेश द्वारा व्यवस्था की गई श्रमिक विशेष ट्रेनों की यह सर्वाधिक संख्या है.
लखनऊ में 26 मई से सशर्त खुलेंगे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स
जिला प्रशासन ने राजधानी लखनऊ में 26 मई से शॉपिंग कॉम्प्लेक्स शर्तों के साथ खेलने की अनुमति दे दी है. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने शनिवार को एक बयान में बताया कि निरुद्ध क्षेत्र या रेड जोन में पड़ने वाले शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बंद रहेंगे. इन परिसरों में सेंट्रलाइज्ड एसी चलाने की अनुमति नहीं होगी. कॉम्प्लेक्स सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक खुले रहेंगे. शारीरिक दूरी का कड़ाई से पालन किया जाएगा.
वंदे भारत अभियान : ब्रिटेन में फंसे 93 भारतीयों को लेकर इंदौर पहुंचा विशेष विमान
कोविड-19 के प्रकोप के कारण ब्रिटेन में फंसे 93 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का एक विमान रविवार सुबह यहां देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा.
कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 131868 तक पहुंच
देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 131868 तक पहुंच गई है. वहीं 54,441 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं. इस बीमारी से 3867 लोगों की मौत हो चुकी है. बात करें बीते 24 घंटों की 6767 नए मामले सामने आ चुके हैं और 147 लोगों की मौत हो चुकी है. नए केस सामने आने के मामले में कोरोना वायरस ने फिर रिकॉर्ड तोड़ा है. बीते 24 घंटों का आज नया रिकॉर्ड है. रिकवरी रेट  भी 41.28 % हो गया है.
केरल में 26 मई से 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं
केरल: कोरोनावायरस के दौरान 26 मई से शुरू होने वाली 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं से पहले वायनाड में स्कूलों में सैनेटाइज किया जा रहा है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: