Coronavirus India Updates: देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 131868 तक पहुंच गई है. वहीं 54,441 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं. इस बीमारी से 3867 लोगों की मौत हो चुकी है. बात करें बीते 24 घंटों की 6767 नए मामले सामने आ चुके हैं और 147 लोगों की मौत हो चुकी है. नए केस सामने आने के मामले में कोरोना वायरस ने फिर रिकॉर्ड तोड़ा है. बीते 24 घंटों का आज नया रिकॉर्ड है. रिकवरी रेट भी 41.28 % हो गया है.
India Coronavirus Lockdown Latest News Updates in Hindi
तिहाड़ जेल में तैनात 45 वर्षीय सहायक अधीक्षक में रविवार को कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई. जेल अधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय कारागर में संक्रमण का यह पहला मामला सामने आया है. संक्रमित पाए गए अधिकारी केंद्रीय कारागार नंबर-7 में तैनात हैं और तिहाड़ जेल कर्मचारी आवास परिसर में रहते हैं.
मुंबई में एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी धारावी में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. रविवार को यहां 27 नए मामले सामने आए जिसके बाद धारावी में संक्रमितों की संख्या 1541 हो गई. धारावी में दो और लोगों की मौत भी पिछले 24 घंटों के दौरान इस वायरस के संक्रमण से हुई है.
दिल्ली पुलिस कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. अब नंद नगरी थाने के SHO कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले उत्तम नगर, लाजपत नगर और जामिया नगर थाने के एसएचओ कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. एडिशनल डीसीपी शाहदरा भी कोरोनो पॉजिटिव हुए हैं. दिल्ली पुलिस के 310 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं जिसमें से 100 से ज्यादा ठीक होकर वापस लौट चुके हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा, 'भारत में सही समय पर लॉकडाउन लागू किया गया. कई विकसित देशों ने इस पर निर्णय लेने में कई दिन बर्बाद कर दिए. कुछ देशों में जब हालात बेकाबू हो गए तब उन्होंने लॉकडाउन का फैसला किया और ज्यादातर जगहों पर ये आंशिक लॉकडाउन था.'
सीमा सुरक्षा बल (BSF) में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के दो नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद इस अर्द्धसैनिक बल में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 112 हो गई. अब तक 296 बीएसएफ जवान इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं.
2 new #COVID19 positive cases reported in the last 24 hours; the total number of active cases in BSF is now 112. Total 296 BSF personnel have been cured and discharged till now: Border Security Force (BSF) pic.twitter.com/HoFcV2EKGF
- ANI (@ANI) May 24, 2020
असम में कोरोनावायरस संक्रमण के सर्वाधिक 87 नए मामले सामने आने के एक दिन बाद रविवार को चार नए मामले सामने आए. एक वरिष्ठ मंत्री ने यह जानकारी दी. असम में अब तक कोविड-19 के कुल 350 मामले सामने आए हैं. इनमें से 286 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 57 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है.
हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने रविवार को कहा कि उसके चेन्नई कारखाने के तीन कर्मचारियों को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है. मारुति के मानेसर कारखाने के एक कर्मचारी को इसी वायरस से संक्रमित होने की रिपोर्ट के एक दिन बाद यह रिपोर्ट आयी है.
केरल: कोरोनावायरस के दौरान 26 मई से शुरू होने वाली 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं से पहले वायनाड में स्कूलों में सैनेटाइज किया जा रहा है.
Kerala: Schools are being sanitized in Wayanad ahead of class 10th and 12th examinations that will commence from 26th May. #COVID19 pic.twitter.com/Wch43gByEB
- ANI (@ANI) May 24, 2020