विज्ञापन
4 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus Cases in India Updates: भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में कोरोना (Covid-19) संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1.82 लाख पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से आज जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या बढ़कर 1,82,143 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 5,164 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8,380 नए मामले सामने आए हैं और 193 लोगों की जान गई है. पिछले 24 घंटो में अब तक सबसे ज़्यादा मामले सामने आए हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि 86,984 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. 

पंजाब में कोरोनावायरस से एक और की मौत
पंजाब में कोरोनावायरस से एक और व्यक्ति की मौत हो गई. इसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है, जबकि 30 नए मरीज आने के बाद, कोविड-19 के मामलों की संख्या 2,263 पहुंच गई है.
ग़ाज़ियाबाद में पिछले 24 घंटों में 32 नए कोरोना के मामले सामने आए
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 32 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही यहां अब तक कुल 305 मामले सामने चुके हैं. फिलहाल जिले में कोरोना के 68 एक्ट‍िव मामले हैं.
तेलंगाना में कंटेनमेंट जोनों में लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ाया गया
तेलंगाना सरकार ने निरुद्ध क्षेत्रों में लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ा दिया है. हालांकि, राज्य के भीतर लोगों की आवाजाही पर से पाबंदियां हटा ली गई हैं. इसके अलावा गैर-निरुद्ध क्षेत्रों में लागू विभिन्न पाबंदियां सात जून तक जारी रहेंगी. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव ने राज्य के मुख्य सचिव सोमेश कुमार, डीजीपी महेन्द्र रेड्डी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा के बाद लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की.
अहमदाबाद में कोरोनावायरस के 299 नए मामले आए सामने
अहमदाबाद में कोविड-19 के 299 नये मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 12,180 हुई, 20 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 842 हुआ : गुजरात स्वास्थ्य विभाग.

लॉकडाउन में नई रियायतों पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा : जब हम नये रास्ते पर अपना जीवन शुरू करते हैं तो हमें एहतियात से चलने की जरूरत है.
दिल्ली-नोएडा बॉर्डर फिलहाल रहेगा सील, प्रशासन ने कहा- 42% कोरोना केस का संबंध दिल्ली से
नोएडा प्रशासन ने दिल्ली से लगी सीमाओं को फिलहाल बंद ही रखने का फैसला किया है. प्रशासन का कहना है कि जिले में मिले 42 फीसदी मामलों का संबंध राष्ट्रीय राजधानी से है इसलिए ऐसा करने का फैसला किया गया है.
महाराष्ट्र में 67 हजार के पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, आज सामने आए 2487 नए मामले
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2487 नए मामले सामने आए और इस दौरान 89 लोगों की मौत हो गई. महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या  67,655 पहुंच गई है, वहीं, राज्य में अब तक 2286 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यह जानकारी दी गई है. उधर, मुंबई में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 1244 नए मामले सामने आए हैं.
महाराष्ट्र में लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ा, रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा कर्फ्यू
महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में लॉकडाउन को 30 जून तक बढ़ाने का फैसला किया है. जरूरी कामों को छोड़कर रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा.

आंध्र प्रदेश में कोरोनावायरस के 110 नए मामले सामने आये, कुल संख्या 3,571 पहुंची
आंध्र प्रदेश में कोरोनावायरस के 110 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,571 हो गई है. अब तक राज्य में किसी एक दिन में यह सबसे अधिक संख्या है. एक सरकारी बुलेटिन के अनुसार रविवार को मृतकों की संख्या 62 हो गई है. ये नये मामले रविवार की सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में सामने आये है. संक्रमित पाये गये लोगों में से 98 राज्य के निवासी हैं जबकि 12 अन्य राज्यों के निवासी हैं.
बिहार में बढ़ा लॉकडाउन
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए बिहार की नीतीश सरकार ने 30 जून तक लॉकडाउन को बढ़ाने की घोषणा की.
कोविड-19: पाकिस्तान में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या हुई 69,474
 पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 69,474 हो गई है और कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 1,483 पर पहुंच गई है.
दिल्ली में एक पुलिस इंस्पेक्टर की छत से गिरने से मौत
सीमापुरी थाने में बने सरकारी फ्लैट में रहे रहे थे, अपनी फ्लैट की छत पर पानी की टंकी चेक कर रहे थे, तभी संतुलन बिगड़ने पर छत से नीचे गिर गए और मौके पर मौत हो गई. इंस्पेक्टर का नाम चिंचल सिंह, जो नॉर्थ-ईस्ट के कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट में तैनात थे. आज सुबह हुआ हादसा. 
30 लाख प्रवासी श्रमिक और कामगार यूपी लौटे
उत्तर प्रदेश में अन्य राज्यों से 30 लाख प्रवासी श्रमिक और कामगार आये हैं। सभी मानते थे कि इनके कारण अव्यवस्था फैलेगी, लेकिन हमने माना कि वे हमारी ताकत हैं : योगी
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का चौथा मामला आया
दिल्ली से हाल ही में अरुणाचल प्रदेश लौटे 12 वर्षीय छात्र के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में इस बीमारी के मामले बढ़कर चार हो गए हैं. 
प्रवासी मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
फतेहपुर जिले के ललौली क्षेत्र में दिल्ली से लौटे एक प्रवासी मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
कोरोना वायरस: नेताओं ने चिकित्साकर्मियों को परेशान नहीं करने की लोगों से की अपील
महाराष्ट्र के जालना में कोरोना वायरस संक्रमण के भय से चिकित्सकीय पेशेवरों का बहिष्कार किए जाने और उनके साथ भेदभाव की घटनाओं के मद्देनजर कुछ नेताओं ने लोगों से अपील की है कि वे इन कर्मियों का सम्मान करें, उनके काम की सराहना करें और उन्हें परेशान न करें. 
विदेशी कंपनियों का इंतजार करने के बजाय अपने बूते आत्मनिर्भर बनने की कोशिश करे सरकार : मायावती
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने देश में मूलभूत ढांचे की कमी बताते हुए केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों को चीन छोड़कर जा रही कंपनियों का इंतजार करने के बजाय अपने बूते आत्मनिर्भर बनने की सलाह दी है. 
Coronavirus India: पीएम मोदी के 'मन की बात'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश की जनता को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा, 'एक तरफ हम महामारी से लड़ रहे हैं, तो दूसरी तरफ हमें हाल में पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में प्राकृतिक आपदा का भी सामना करना पड़ा है. हालात का जायजा लेने के लिए मैं ओडिशा और पश्चिम बंगाल गया था. संकट की इस घड़ी में देश भी, हर तरह से वहां के लोगों के साथ खड़ा है.'
Coronavirus India: पीएम मोदी के 'मन की बात'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश की जनता को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा, 'आयुष्मान भारत योजना के 1 करोड़ लाभार्थियों में से करीब 80 प्रतिशत लाभार्थी ग्रामीण इलाके के हैं. इसमें से भी करीब 50 प्रतिशत लाभार्थी महिलाएं-बेटियां हैं. इन लाभार्थियों में ज्यादातर ऐसी बीमारी से पीड़ित थे, जिनका इलाज सामान्य दवाओं से संभव नहीं था.'
Coronavirus India: पीएम मोदी के 'मन की बात'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश की जनता को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा, 'आयुष्मान भारत योजना ने गरीबों के पैसे खर्च होने से बचाए हैं. मैं आयुष्मान भारत के सभी लाभार्थियों के साथ-साथ मरीजों का उपचार करने वाले सभी डॉक्टरों-नर्सों और मेडिकल स्टाफ को बधाई देता हूं. आयुष्मान भारत योजना के साथ एक बड़ी विशेषता पोर्टेबिलिटी की सुविधा भी है. पोर्टेबिलिटी ने देश को, एकता के रंग में रंगने में भी मदद की है, यानी बिहार का कोई गरीब अगर चाहे तो, उसे कर्नाटक में भी वही सुविधा मिलेगी, जो उसे अपने राज्य में मिलती.'
Coronavirus India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश की जनता को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा, 'हमारे देश में करोड़ों-करोड़ गरीब, दशकों से एक बहुत बड़ी चिंता में रहते आए हैं. अगर बीमार पड़ गए तो क्या होगा? इस चिंता को दूर करने के लिए ही करीब डेढ़ साल पहले 'आयुष्मान भारत' योजना शुरू की गई थी. कुछ ही दिन पहले 'आयुष्मान भारत' के लाभार्थियों की संख्या एक करोड़ पार हो गई है.'
Coronavirus India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश की जनता को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा, 'इसमें हिस्सा लेने के लिए आपको अपना तीन मिनट का एक वीडियो बना करके upload करना होगा. इस वीडियो में आप जो योग या आसन करते हों, वो करते हुए दिखाना है और योग से आपके जीवन में जो बदलाव आया है, उसके बारे में भी बताना है.'
Coronavirus India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश की जनता को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा, 'आपके जीवन में योग को बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय ने भी इस बार एक अनोखा प्रयोग किया है. आयुष मंत्रालय ने 'माय लाइफ, माय योग' नाम से अंतर्राष्ट्रीय वीडियो ब्लॉग उसकी प्रतियोगिता शुरू की है. भारत ही नहीं, पूरी दुनिया के लोग इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं.'
Coronavirus India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश की जनता को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा, 'कोरोना संकट के इस समय में योग आज इसलिए भी ज्यादा अहम है, क्योंकि ये वायरस, हमारे श्वसन प्रणाली को सबसे अधिक प्रभावित करता है. योग में तो श्वसन प्रणाली को मजबूत करने वाले कई तरह के प्राणायाम हैं, जिनका असर हम लंबे समय से देखते आ रहे हैं.'
Coronavirus India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश की जनता को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा, 'कोरोना संकट के इस दौर में मेरी विश्व के अनेक नेताओं से बातचीत हुई है. इन दिनों उनकी बहुत ज्यादा दिलचस्पी योग और आयुर्वेद के संबंध में होती है. हर जगह लोगों ने योग और उसके साथ-साथ आयुर्वेद के बारे में और ज्यादा जानना चाहा है, उसे अपनाना चाहा है. कितने ही लोग, जिन्होंने कभी योग नहीं किया, वो भी या तो ऑनलाइन योग क्लास से जुड़ रहे हैं या फिर ऑनलाइन वीडियो के माध्यम से भी योग सीख रहे हैं.'
Coronavirus India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश की जनता को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा, 'बहुत से लोगों ने ये बताया है कि उन्होंने, जो-जो समान उनके इलाके में मिलते हैं, उनकी पूरी लिस्ट बना ली है. ये लोग अब लोकल प्रोडक्ट्स को ही खरीद रहे हैं और 'वोकल फॉर लोकल' को प्रमोट कर रहे हैं.'
Coronavirus India: पीएम मोदी के 'मन की बात'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश की जनता को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा, 'कहीं श्रमिकों की स्किल मैपिंग का काम हो रहा है, कहीं  स्टार्सअप इस काम में जुटे हैं. कहीं माइग्रेशन कमीशन बनाने की बात हो रही है. साथ ही केंद्र सरकार ने अभी जो फैसले लिए हैं उससे गांवों में रोजगार, स्वरोजगार और लघु उद्योग से जुड़ी विशाल संभावनाएं खुली हैं.'
Coronavirus India: पीएम मोदी के 'मन की बात'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश की जनता को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा, 'जो दृश्य आज हम देख रहे हैं, इससे देश को अतीत में जो कुछ हुआ, उसके अवलोकन और भविष्य के लिए सीखने का अवसर भी मिला है. आज  हमारे श्रमिकों की पीड़ा में, देश के पूर्वी हिस्से की पीड़ा को देख सकते हैं. उस पूर्वी हिस्से का विकास बहुत आवश्यक है.'
Coronavirus India: पीएम मोदी के 'मन की बात'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश की जनता को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा, 'मैं सोशल मीडिया में कई तस्वीरें देख रहा था. कई दुकानदारों ने दो गज की दूरी के लिए, दुकान में बड़े पाइपलाइन लगा लिए हैं, जिसमें एक छोर से वो ऊपर से सामान डालते हैं और दूसरी छोर से ग्राहक अपना सामान ले लेते हैं.'
Coronavirus India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश की जनता को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा, 'किसी भी परिस्थिति को बदलने के लिए इच्छाशक्ति के साथ ही बहुत कुछ इनोवेशन पर भी निर्भर करता है. हजारों साल की मानव जाति की यात्रा लगातार इनोवेशन से ही इतने आधुनिक दौर में पहुंची है.'
Coronavirus India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश की जनता को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा, 'देशवासियों की संकल्प शक्ति के साथ एक और शक्ति इस लड़ाई में हमारी सबसे बड़ी ताकत है और वो है- देशवासियों की सेवाशक्ति. कोरोना से होने वाली मृत्यु दर भी हमारे देश में काफी कम है. जो नुकसान हुआ है, उसका दु:ख हम सबको है, लेकिन जो कुछ भी हम बचा पाएं हैं, वो निश्चित तौर पर देश की सामूहिक संकल्प शक्ति का ही परिणाम है.'
Coronavirus India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश की जनता को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा, 'हमारे डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी, मीडिया के साथी ये सब जो सेवा कर रहे हैं. उसकी चर्चा मैंने कई बार की है. मन की बात में भी मैंने उसका जिक्र किया है. सेवा में अपना सब कुछ समर्पित कर देने वाले लोगों की संख्या अनगिनत है.'
Coronavirus India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश की जनता को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा, 'देश के सभी इलाकों से महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप के परिश्रम की भी अनगिनत कहानियां इन दिनों हमारे सामने आ रही हैं. गांवों, कस्बों में, हमारी बहनें-बेटियां, हर दिन मास्क बना रही हैं. तमाम सामाजिक संस्थाएं भी इस काम में इनका सहयोग कर रही हैं.'
Coronavirus India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश की जनता को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा, 'लाखों मजदूरों को सुरक्षित घर पहुंचाने का काम जारी है. उनके लिए कई दिशाओं में संभावनाएं तलाश रहे हैं. पूर्वी भारत का विकास हमारी प्राथमिकता है. ये आपदा भविष्य के लिए सीख लेने का अवसर है.'
Coronavirus India: कोरोना पर पीएम मोदी के 'मन की बात'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश की जनता को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा, 'दुनिया के पास फिलहाल कोरोना का कोई इलाज नहीं है. कोरोना संकट की सबसे बड़ी चोट गरीब तबके पर पड़ी है. मजदूरों की पीड़ा को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. गरीबों की तकलीफ को बांटने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं.'
Coronavirus Updates: पीएम मोदी के 'मन की बात'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश की जनता को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा, 'कोरोना के प्रभाव से हमारी मन की बात भी अछूती नहीं रही. पिछली मन की बात की समय पैसेंजर ट्रेन, बसें, हवाई सेवा बंद थी. इस बार काफी कुछ खुल चुका है. श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं. अन्य ट्रेनें भी शुरू कर दी गई हैं.'
Coronavirus India: कोरोना पर पीएम मोदी के 'मन की बात'

पीएम नरेंद्र मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश की जनता को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा, 'अर्थव्यवस्था के विकास का हिस्सा खुल गया है. कोरोना के खिलाफ लड़ाई मजबूती से लड़ रहे हैं. सावधानियों के साथ हवाई जहाज उड़ान भर रहे हैं. 2 गज की दूरी के नियम में ढील न बरतें.'
तमिलनाडु ने 30 जून तक बढ़ाया लॉकडाउन
तमिलनाडु सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को काबू करने के लिए लागू लॉकडाउन की अवधि 30 जून तक के लिए बढ़ा दी है. हालांकि सरकार ने सार्वजनिक परिवहन सुविधा को आंशिक रूप से बहाल करने और कार्यस्थल पर अधिक कर्मियों की मंजूरी देने समेत कुछ ढील दी हैं. 
24 घन्टे में 8380 नए मामले, 193 मौत
कोरोना वायरस के मामलों में आज फिर इजाफा देखने को मिला है, पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा मामले देखने को मिले हैं. 24 घंटे में 8380 नए मामले सामने आए हैं वहीं 193 लोगों की मौत हुई है. अब तक कुल 182,143 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. वहीं मरने वालों की संख्या 5164 पर पहुंच गई है. 86984 लोग अब तक कोरोना को मात देने में सफल हुए हैं. 
असम में कोरोना वायरस संक्रमण के 128 नए मामले, कुल संख्या 1,185 हुई
असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने बताया कि शनिवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 128 नए मामले सामने आए हैं और यहां संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,185 तक पहुंच गयी. 
बिहार में कोरोना वायरस के 206 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 3,565 पहुंची
बिहार में शनिवार को कोरोना वायरस के 206 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 3,565 पहुंच गई जबकि संक्रमण के कारण होने वाली मौतों की संख्या 20 हो गई. 
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 42 नये मामले, कुल संख्या 563
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल 42 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर अब 563 तक पहुंच गयी है. 
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 2,940 नये मामले, 99 और मरीजों की मौत हुई
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के 2,940 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में मामलों की संख्या 65,168 तक पहुंच गई. 

तेलंगाना में कोरोना वायरस के 74 नये मामले सामने आये
तेलंगाना में कोविड़-19 के कारण छह और लोगों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या 77 पहुंच गई जबकि संक्रमण के 74 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 2,499 हो गई है. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com