Coronavirus Cases in India Updates: भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में कोरोना (Covid-19) संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1.82 लाख पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से आज जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या बढ़कर 1,82,143 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 5,164 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8,380 नए मामले सामने आए हैं और 193 लोगों की जान गई है. पिछले 24 घंटो में अब तक सबसे ज़्यादा मामले सामने आए हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि 86,984 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.
पंजाब में कोरोनावायरस से एक और व्यक्ति की मौत हो गई. इसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है, जबकि 30 नए मरीज आने के बाद, कोविड-19 के मामलों की संख्या 2,263 पहुंच गई है.
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 32 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही यहां अब तक कुल 305 मामले सामने चुके हैं. फिलहाल जिले में कोरोना के 68 एक्टिव मामले हैं.
तेलंगाना सरकार ने निरुद्ध क्षेत्रों में लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ा दिया है. हालांकि, राज्य के भीतर लोगों की आवाजाही पर से पाबंदियां हटा ली गई हैं. इसके अलावा गैर-निरुद्ध क्षेत्रों में लागू विभिन्न पाबंदियां सात जून तक जारी रहेंगी. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव ने राज्य के मुख्य सचिव सोमेश कुमार, डीजीपी महेन्द्र रेड्डी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा के बाद लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की.
अहमदाबाद में कोविड-19 के 299 नये मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 12,180 हुई, 20 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 842 हुआ : गुजरात स्वास्थ्य विभाग.
नोएडा प्रशासन ने दिल्ली से लगी सीमाओं को फिलहाल बंद ही रखने का फैसला किया है. प्रशासन का कहना है कि जिले में मिले 42 फीसदी मामलों का संबंध राष्ट्रीय राजधानी से है इसलिए ऐसा करने का फैसला किया गया है.
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2487 नए मामले सामने आए और इस दौरान 89 लोगों की मौत हो गई. महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 67,655 पहुंच गई है, वहीं, राज्य में अब तक 2286 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यह जानकारी दी गई है. उधर, मुंबई में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 1244 नए मामले सामने आए हैं.
महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में लॉकडाउन को 30 जून तक बढ़ाने का फैसला किया है. जरूरी कामों को छोड़कर रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा.
Maharashtra Government extends the #COVID19 lockdown till 30th June in the state. Movement of individuals to remain strictly prohibited between 9 pm to 5 am except for essential activities. pic.twitter.com/awz8mMXkDk
- ANI (@ANI) May 31, 2020
आंध्र प्रदेश में कोरोनावायरस के 110 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,571 हो गई है. अब तक राज्य में किसी एक दिन में यह सबसे अधिक संख्या है. एक सरकारी बुलेटिन के अनुसार रविवार को मृतकों की संख्या 62 हो गई है. ये नये मामले रविवार की सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में सामने आये है. संक्रमित पाये गये लोगों में से 98 राज्य के निवासी हैं जबकि 12 अन्य राज्यों के निवासी हैं.
पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 69,474 हो गई है और कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 1,483 पर पहुंच गई है.
उत्तर प्रदेश में अन्य राज्यों से 30 लाख प्रवासी श्रमिक और कामगार आये हैं। सभी मानते थे कि इनके कारण अव्यवस्था फैलेगी, लेकिन हमने माना कि वे हमारी ताकत हैं : योगी
दिल्ली से हाल ही में अरुणाचल प्रदेश लौटे 12 वर्षीय छात्र के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में इस बीमारी के मामले बढ़कर चार हो गए हैं.
फतेहपुर जिले के ललौली क्षेत्र में दिल्ली से लौटे एक प्रवासी मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
महाराष्ट्र के जालना में कोरोना वायरस संक्रमण के भय से चिकित्सकीय पेशेवरों का बहिष्कार किए जाने और उनके साथ भेदभाव की घटनाओं के मद्देनजर कुछ नेताओं ने लोगों से अपील की है कि वे इन कर्मियों का सम्मान करें, उनके काम की सराहना करें और उन्हें परेशान न करें.
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने देश में मूलभूत ढांचे की कमी बताते हुए केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों को चीन छोड़कर जा रही कंपनियों का इंतजार करने के बजाय अपने बूते आत्मनिर्भर बनने की सलाह दी है.
तमिलनाडु सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को काबू करने के लिए लागू लॉकडाउन की अवधि 30 जून तक के लिए बढ़ा दी है. हालांकि सरकार ने सार्वजनिक परिवहन सुविधा को आंशिक रूप से बहाल करने और कार्यस्थल पर अधिक कर्मियों की मंजूरी देने समेत कुछ ढील दी हैं.
कोरोना वायरस के मामलों में आज फिर इजाफा देखने को मिला है, पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा मामले देखने को मिले हैं. 24 घंटे में 8380 नए मामले सामने आए हैं वहीं 193 लोगों की मौत हुई है. अब तक कुल 182,143 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. वहीं मरने वालों की संख्या 5164 पर पहुंच गई है. 86984 लोग अब तक कोरोना को मात देने में सफल हुए हैं.
असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने बताया कि शनिवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 128 नए मामले सामने आए हैं और यहां संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,185 तक पहुंच गयी.
बिहार में शनिवार को कोरोना वायरस के 206 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 3,565 पहुंच गई जबकि संक्रमण के कारण होने वाली मौतों की संख्या 20 हो गई.
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल 42 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर अब 563 तक पहुंच गयी है.