कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को देखते हुए भारतीय नौसेना ने विशाखापत्तनम में होने वाले 'मिलान 2020' नौसैन्य अभ्यास को स्थगित कर दिया है. आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम में इस नौसैन्य अभ्यास का आयोजन 18-28 मार्च तक होना था. एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा गया कि, 'कोरोना वायरस के खतरे और प्रतिभागियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशाखापत्तनम में 18 से 28 मार्च तक आयोजित किए जाने वाले बहुपक्षीय नौसैन्य अभ्यास को स्थगित कर दिया गया है.'
Coronavirus: जयपुर में इटली के पर्यटक में कोरोना वायरस की पुष्टि, भारत में अब तक 6 मामले- 10 बातें
बता दें कि दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दहशत के बाद धीरे-धीरे अब यह भारत में भी पैर परासता जा रहा है. भारत में अब तक कोरोना वायरस के अब तक छह मामलों की पुष्टि हुई है. ताजा मामला जयपुर का है, जहां इतालवी नागरिक के नमूनों की तीसरी जांच में भी उसे पॉजिटिव पाया गया है.
कोरोनावायरस का एक संदिग्ध लखनऊ में मिला, चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 2943 हुई!
भारत में कोरोना के नए मामलों की पुष्टि के बाद सरकार ने कई एहतियाती कदम उठाए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने 4 देशों- जापान, इटली, दक्षिण कोरिया, और ईरान के नागरिकों को दिए गए वीज़ा रद्द कर दिए गए हैं. साथ ही चीन के नागरिकों के वीजा पर पाबंदी अभी भी लगी रहेगी. इसके अलावा भारतीय नागरिकों को सलाह दी गई है कि जब तक ज़रूरी न हो तब तक वो इन चार देशों की यात्रा न करें.
Coronavirus: भारत ने इन चार देशों के नागरिकों को तीन मार्च तक जारी वीजा किया निलंबित
उधर, दिल्ली सरकार ने भी कोरोना वायरस से निपटने के लिए अपनी कमर कस ली है. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि इसे लेकर आज बैठक की गई और उसकी समीक्षा की गई. उन्होंने कहा कि इसका कोई इलाज नहीं है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में आरएमएल और सफदरजंग को नोडल हॉस्पिटल बनाया गया है, साथ ही 3.5 लाख M-95 मास्क का इंतजाम किया गया है. इससे निपटने के लिए 25 अस्पताल इसके लिए तैयार हैं, जिनमें 19 सरकारी और 6 प्राइवेट अस्पताल हैं.
VIDEO: भारत में बढ़ा कोरोना का खतरा, जयपुर में पाया गया एक संदिग्ध
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं