विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2020

Coronavirus Updates: देश में कोरोना के मामलों में अब तक सबसे बड़ी छलांग, 24 घंटे में 9971 नए मरीज़ मिले

Coronavirus Updates: भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 2,46,628 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 6,929 लोगों की मौत हो चुकी है.

Coronavirus Updates: देश में कोरोना के मामलों में अब तक सबसे बड़ी छलांग, 24 घंटे में 9971 नए मरीज़ मिले
COVID-19 India Cases: देश में कोरोनावायरस संक्रमितों का आंकड़ा 2.46 लाख के पार (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

Coronavirus Cases in India: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. स्पेन को पछाड़ कर भारत कोरोना प्रभावित देशों की सूची में 5वें स्थान पर पहुंच गया. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 2,46,628 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 6,929 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9,971 नए मामले सामने आए हैं और 287 लोगों की जान गई है.कोरोना के 24 घन्टे में अब तक सबसे ज्यादा नए मामले आए हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि 1,19,293 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. 24 घन्टे में 5220 मरीज ठीक हुए हैं. रिकवरी रेट 48.36 प्रतिशत पर पहुंच गया है. 

कोरोना खतरे के बीच देश में अब तक कुल  46,66,386 नमूनों की जांच हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में 1,42,069 सैंपलों की जांच की गई है.  

वहीं, दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 27 हजार के पार हो गए हैं. शनिवार शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में यहां 1320 नए मरीज सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27654 हो गई जबकि पिछले 24 घंटों में 349 मरीज़ ठीक हुए हैं. ठीक होने वालों का आंकड़ा 10,664 हो गया है. पिछले चौबीस घंटों में दिल्ली में कोई मौत नहीं हुई लेकिन 25 मई से 5 जून के बीच 53 मौतों की लेट रिपोर्टिंग हुई जिसके बाद अब कुल मौत का आंकड़ा 708 से बढ़कर 761 हो गया है.

उत्तर प्रदेश में एक दिन में 382 नए मामले आए हैं. शनिवार को 382 नये मामलों के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या राज्य में बढ़कर 10,103 हो गयी जबकि इस संक्रमण से अब तक 268 लोग की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को देर शाम जारी बुलेटिन में बताया गया कि कोरोना वायरस संक्रमण के 382 नये मामले बीते 24 घंटे में आये. बीते 24 घंटे में 11 और मरीजों की मौत हो गई है. 

भारत में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र शीर्ष है. यहां संक्रमितों का आंकड़ा 83,000 के करीब पहुंच चुका है. इसके बाद तमिलनाडु, दिल्ली और गुजरात का स्थान है. 

वीडियो: कोरोना की जद में देश, दुनिया में नंबर 5 पर पहुंचा भारत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: