विज्ञापन
4 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: देश में कोरोना वायरस के 61,267 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 66,85,082 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को नए मामलों की संख्या 65,000 से कम रही. वहीं 56 लाख से अधिक लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 84.70 फीसदी हो गई. आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 884 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,03,569 हो गई. देश में 56,62,490 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 9,19,023 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कि कुल मामलों का 13.75 फीसदी है. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.55 फीसदी दर्ज की गई है. भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितम्बर को 40 लाख, 16 सितम्बर को 50 लाख और 28 सितम्बर को 60 लाख के पार चले गए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के अनुसार पांच अक्टूबर तक 8,10,71,797 नमूनों की जांच हुई है और इनमें से सोमवार को 10,89,403 नमूनों की जांच हुई.

Coronavirus India Updates in Hindi:

झारखंड में कोविड-19 के 816 नये मरीज सामने आए, चार और लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से चार और लोगों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक इस महामारी में कुल 747 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, इस अवधि में 816 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसके साथ ही राज्य में अबतक सामने आए कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 88,026 हो गयी है.
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 3,370 नये मामले, संक्रमण के मामले 2,77,049 तक पहुंचे
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में मंगलवार को कोविड-19 के 3,370 नये मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2,77,049 हो गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई.
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,570 नए मामले, 25 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,570 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 1,38,668 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 25 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,488 हो गयी है.
गोवा में कोविड-19 के 519 नये मामले, 594 ठीक हुए; आठ की मौत हुई
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गोवा में कोविड-19 के 519 नये मामले सामने आने के साथ मंगलवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 36,238 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आठ और लोगों की संक्रमण के कारण मृत्यु होने से राज्य में मृतकों की कुल संख्या 468 हो गयी.

दिल्ली में पांच फीसदी से कम हुई कोरोना संक्रमण की दर, 2676 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 5 फीसदी से भी कम हो गई है. पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के 2676 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2,95,236 हो गया. वहीं 39 मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 5581 हो गई. इस दौरान 2997 लोग ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 2,66,935 लोग ठीक हो चुके हैं.
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित, राहुल गांधी के साथ किया था मंच साझा
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू को मंगलवार को जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिन्होंने हाल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ मंच साझा किया था. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.
देश में कोविड-19 से होने वाली कुल मौतों में दो में से लगभग एक मौत आठ राज्यों के 25 जिलों में हो रही है, जिनमें से 15 जिले महाराष्ट्र में हैं: सरकार
वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा कोरोना से संक्रमित, एम्स में भर्ती
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है. वोरा से जुड़े सूत्रों का कहना है कि उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. वोरा 91 साल के हैं. इससे पहले कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता कोविड की चपेट में आ चुके हैं.
सरकार ने एन-95 मास्क के निर्यात से हटाए प्रतिबंध
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, सरकार ने एन-95 मास्क के निर्यात पर लगे प्रतिबंध मंगलवार को हटा दिये. इसका मकसद देश में बनने वाले मास्क का निर्यात को बढ़ावा देना है. विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक अधिसूचना में कहा, ''एन-95/एफएफपी-2 मास्क और इसके समान वस्तुओं की निर्यात नीति को संशोधित करते हुए प्रतिबंधित से मुक्त श्रेणी में कर दिया है. इससे अब सभी तरह के मास्क का निर्यात किया जा सकता है.''
अभिनेता हर्षवर्धन राणे कोविड-19 से संक्रमित पाए गए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, बॉलीवुड अभिनेता हर्षवर्धन राणे कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं और फिलहाल गृह-पृथक-वास में हैं. अभिनेता ने सोमवार रात को ट्वीट कर यह जानकारी दी.
दिल्ली में कोरोना वायरस का दूसरा चरण बीत चुका है : केजरीवाल
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के चरम पर पहुंचने का दूसरा चरण बीत चुका है और स्थिति को काफी हद तक नियंत्रित कर लिया गया है.
अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 15 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 15 नए मामले सामने आने के बाद मंगलवार को यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,899 हो गई.
तेलंगाना में कोवि़ड-19 के 1,983 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,983 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.02 लाख हो गई. वहीं, राज्य में संक्रमण से स्वस्थ होने की दर भी बढ़कर 86 फीसदी से अधिक हो गई है.
कोरोना प्रोटोकॉल के कारण मीडिया को आईलीग क्वालीफायर कवरेज की अनुमति नहीं
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण कड़े स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल को देखते हुए मीडिया को हीरो आईलीग क्वालीफायर कवर करने की अनुमति नहीं दी जायेगी.
दिग्गज बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, दिग्गज बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी मंगलवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए. स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी.उन्होंने बताया कि अभिनेता को कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ओडिशा में कोविड-19 के 2,673 नए मामले
ओडिशा में कोविड-19 के 2,673 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,38,003 हो गए. वहीं, 16 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 940 हो गई.
कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी का निधन
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, राजस्थान की भीलवाड़ा की सहाड़ा सीट से कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी का मंगलवार तड़के निधन हो गया. त्रिवेदी का गुड़गांव के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित अन्य नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है. त्रिवेदी (65) को पिछले महीने उपचार के लिए यहां एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.
भारत में कोविड-19 के 61,267 नए मामले
भारत में कोविड-19 के 61,267 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 66,85,082 हो गए. वहीं 884 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,03,569 हो गई. देश में अभी कोविड-19 के 9,19,023 मरीजों का इलाज जारी है और 56,62,490 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

अस्पताल में चार दिन रहने के बाद व्हाइट हाउस लौटे ट्रम्प
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सैन्य अस्पताल में चार दिन बिताने के बाद सोमवार को व्हाइट हाउस लौट आए. कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उन्हें इलाज के लिए वहां भर्ती कराया गया था.
हर्षवर्धन ने कोविड-19 से निपटने के लिए डब्ल्यूएचओ सदस्यों से मिलजुलकर काम करने की अपील की
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने सोमवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के सदस्यों से कहा कि कोविड-19 महामारी जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए मिलजुलकर काम करने की जरूरत है.
असम में कोविड-19 के 1,518 नए मरीज, 11 की मौत
असम में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,518 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,87,718 तक पहुंच गई.
सिक्किम में कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नए मामले
सिक्किम में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,110 तक पहुंच गई.

डॉक्टर रेड्डीज से रूसी कोविड-19 टीका परीक्षण के दूसरे, तीसरे चरण के लिए फिर से आवेदन देने को कहा गया
केन्द्रीय औषधि मानदंड नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) के एक विशेषज्ञ पैनल ने डॉक्टर रेड्डीज लैबोरेटरीज से कहा है कि वह कोविड-19 के रूसी टीके स्पुतनिक-5 के मनुष्यों पर परीक्षण के दूसरे तथा तीसरे चरण के प्रोटोकॉल की समीक्षा करने के बाद इस संबंध में नये सिरे से आवेदन करे.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com