Coronavirus India Updates: देश में कोरोना वायरस के 61,267 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 66,85,082 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को नए मामलों की संख्या 65,000 से कम रही. वहीं 56 लाख से अधिक लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 84.70 फीसदी हो गई. आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 884 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,03,569 हो गई. देश में 56,62,490 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 9,19,023 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कि कुल मामलों का 13.75 फीसदी है. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.55 फीसदी दर्ज की गई है. भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितम्बर को 40 लाख, 16 सितम्बर को 50 लाख और 28 सितम्बर को 60 लाख के पार चले गए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के अनुसार पांच अक्टूबर तक 8,10,71,797 नमूनों की जांच हुई है और इनमें से सोमवार को 10,89,403 नमूनों की जांच हुई.
Coronavirus India Updates in Hindi:
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से चार और लोगों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक इस महामारी में कुल 747 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, इस अवधि में 816 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसके साथ ही राज्य में अबतक सामने आए कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 88,026 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में मंगलवार को कोविड-19 के 3,370 नये मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2,77,049 हो गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,570 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 1,38,668 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 25 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,488 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गोवा में कोविड-19 के 519 नये मामले सामने आने के साथ मंगलवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 36,238 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आठ और लोगों की संक्रमण के कारण मृत्यु होने से राज्य में मृतकों की कुल संख्या 468 हो गयी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 5 फीसदी से भी कम हो गई है. पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के 2676 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2,95,236 हो गया. वहीं 39 मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 5581 हो गई. इस दौरान 2997 लोग ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 2,66,935 लोग ठीक हो चुके हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू को मंगलवार को जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिन्होंने हाल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ मंच साझा किया था. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है. वोरा से जुड़े सूत्रों का कहना है कि उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. वोरा 91 साल के हैं. इससे पहले कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता कोविड की चपेट में आ चुके हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, सरकार ने एन-95 मास्क के निर्यात पर लगे प्रतिबंध मंगलवार को हटा दिये. इसका मकसद देश में बनने वाले मास्क का निर्यात को बढ़ावा देना है. विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक अधिसूचना में कहा, ''एन-95/एफएफपी-2 मास्क और इसके समान वस्तुओं की निर्यात नीति को संशोधित करते हुए प्रतिबंधित से मुक्त श्रेणी में कर दिया है. इससे अब सभी तरह के मास्क का निर्यात किया जा सकता है.''
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने सोमवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के सदस्यों से कहा कि कोविड-19 महामारी जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए मिलजुलकर काम करने की जरूरत है.
असम में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,518 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,87,718 तक पहुंच गई.
केन्द्रीय औषधि मानदंड नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) के एक विशेषज्ञ पैनल ने डॉक्टर रेड्डीज लैबोरेटरीज से कहा है कि वह कोविड-19 के रूसी टीके स्पुतनिक-5 के मनुष्यों पर परीक्षण के दूसरे तथा तीसरे चरण के प्रोटोकॉल की समीक्षा करने के बाद इस संबंध में नये सिरे से आवेदन करे.