Coronavirus India Report: भारत (Coronavirus India Report) में रोजाना COVID-19 के मामले सामने आ रहे हैं. देश में संक्रमितों की संख्या 84 लाख पार हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना मरीजों की संख्या 84,11,724 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 47,638 नए मामले सामने आए हैं. 54,157 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 670 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 77,65,966 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,24,985 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या 5.5 लाख से नीचे है. यह संख्या 2 अगस्त के बाद पहली बार इतनी नीचे आई है. इस समय देश में 5,20,773 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 92.32 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 3.09 फीसदी है. डेथ रेट 1.48 प्रतिशत है. 5 नवंबर को 12,20,711 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 11,54,29,095 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 4.80 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 12.24 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है.
Coronavirus India Updates in Hindi:s
Uttarakhand: 84 schools in 5 Blocks closed for 5 days after 80 teachers test positive for COVID19, in Pauri District of Garhwal Division
- ANI (@ANI) November 6, 2020
State Health Secy Amit Negi says, "District Magistrates of all 13 districts directed to conduct COVID19 tests of on-duty school teachers."
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1734 नए मामले सामने आये जिससे बृहस्पतिवार को राज्य में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,96,233 हो गई.राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि राज्य में बृहस्पतिवार को 151 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, वहीं 1108 लोगों ने घर पर पृथकवास पूर्ण किया.