Coronavirus India Report: भारत (Coronavirus India Report) में लगातार COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. अच्छी बात यह है कि हर रोज कोरोना से ठीक होने की संख्या नए संक्रमितों की संख्या से ज्यादा है. देश में कोरोना का आंकड़ा 83 लाख पार हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना मरीजों की संख्या 83,64,086 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (बुधवार सुबह 8 बजे से लेकर गुरुवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 50,210 नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटों में 55,331 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 704 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 77,11,809 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,24,315 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या 5.5 लाख से नीचे है. यह संख्या 2 अगस्त के बाद पहली बार इतनी नीचे आई है. इस समय देश में 5,27,962 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 92.02 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 4.15 फीसदी है. डेथ रेट 1.48 प्रतिशत है. 4 नवंबर को 12,09,425 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 11,42,08,384 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
Coronavirus India Updates in Hindi:
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में गुरुवार को कोविड-19 के 5,246 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17 लाख के पार चली गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस अवधि में 11,277 मरीज स्वस्थ हो गए और ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 15,51,282 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हरियाणा में कोविड-19 के 2,064 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,76,146 हो गई. वहीं 23 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,859 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 8 और लोंगों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या गुरुवार को 1,121 पहुंच गई. साथ ही इस रोग से अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,20,246 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक विधानसभा में जद(एस) के उप नेता बंदेप्पा काशेमपुर ने बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी. काशेमपुर ने एक बयान जारी कर बताया, ''आज सुबह चिकित्सा जांच के बाद मुझमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुयी है. मुझमें इससे संबंधित कोई लक्षण नहीं है. चिकित्सकों की सलाह पर मैं इलाज करा रहा हूं.''
NDTV के संवाददाता के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोरोना के छह हजार से ज्यादा नए केस सामने आए जिससे राजधानी में संक्रमण की दर बढ़कर करीब 13 फीसदी हो गई. पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के 6715 मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 4,16,653 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में 66 मरीजों की मौत हो गई. 27 जून के बाद पहली बार एक दिन में इतनी मौत हुई है. यहां अब तक कुल 6769 लोगों की मौत कोरोना के चलते हो चुकी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से गुरुवार को 10 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 1955 तक पहुंच गया. जबकि 1810 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 2,05,800 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली से सटे नोएडा यानी गौतमबुद्ध नगर जिले में गुरुवार को कोविड-19 के 161 नये मामले सामने आये. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि गुरुवार सुबह तक गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 के 161 नये मामले सामने आये हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में नौवीं और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए दो नवंबर को स्कूल पुन: खोल दिए जाने के तीन दिन बाद करीब 262 छात्र और 160 शिक्षक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.