विज्ञापन
4 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Report: भारत (Coronavirus India Report) में लगातार COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. अच्छी बात यह है कि हर रोज कोरोना से ठीक होने की संख्या नए संक्रमितों की संख्या से ज्यादा है. देश में कोरोना का आंकड़ा 83 लाख पार हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना मरीजों की संख्या 83,64,086 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (बुधवार सुबह 8 बजे से लेकर गुरुवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 50,210 नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटों में 55,331 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 704 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 77,11,809 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,24,315 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या 5.5 लाख से नीचे है. यह संख्या 2 अगस्त के बाद पहली बार इतनी नीचे आई है. इस समय देश में 5,27,962 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 92.02 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 4.15 फीसदी है. डेथ रेट 1.48 प्रतिशत है. 4 नवंबर को 12,09,425 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 11,42,08,384 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

Coronavirus India Updates in Hindi:

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 5,246 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 17 लाख के पार
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में गुरुवार को कोविड-19 के 5,246 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17 लाख के पार चली गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस अवधि में 11,277 मरीज स्वस्थ हो गए और ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 15,51,282 हो गई.
हरियाणा में कोविड-19 के 2,064 नए मामले, 23 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हरियाणा में कोविड-19 के 2,064 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,76,146 हो गई. वहीं 23 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,859 हो गई.
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से 8 और लोगों की मौत, संक्रमित मामले बढकर 2,20,246 हुए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 8 और लोंगों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या गुरुवार को 1,121 पहुंच गई. साथ ही इस रोग से अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,20,246 हो गयी है.
जद (एस) नेता बंदेप्पा काशेमपुर कोविड-19 से संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक विधानसभा में जद(एस) के उप नेता बंदेप्पा काशेमपुर ने बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी. काशेमपुर ने एक बयान जारी कर बताया, ''आज सुबह चिकित्सा जांच के बाद मुझमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुयी है. मुझमें इससे संबंधित कोई लक्षण नहीं है. चिकित्सकों की सलाह पर मैं इलाज करा रहा हूं.''

दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोरोना के छह हजार से ज्यादा केस
NDTV के संवाददाता के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोरोना के छह हजार से ज्यादा नए केस सामने आए जिससे राजधानी में संक्रमण की दर बढ़कर करीब 13 फीसदी हो गई. पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के 6715 मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 4,16,653 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में 66 मरीजों की मौत हो गई. 27 जून के बाद पहली बार एक दिन में इतनी मौत हुई है. यहां अब तक कुल 6769 लोगों की मौत कोरोना के चलते हो चुकी है.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 10 और लोगों की मौत, 1810 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से गुरुवार को 10 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 1955 तक पहुंच गया. जबकि 1810 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 2,05,800 हो गई है.
नोएडा में कोविड-19 के 161 नये मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली से सटे नोएडा यानी गौतमबुद्ध नगर जिले में गुरुवार को कोविड-19 के 161 नये मामले सामने आये. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि गुरुवार सुबह तक गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 के 161 नये मामले सामने आये हैं.
आंध्र प्रदेश में स्कूल खुलने के बाद 262 विद्यार्थी, 160 शिक्षक कोरोना वायरस से संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में नौवीं और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए दो नवंबर को स्कूल पुन: खोल दिए जाने के तीन दिन बाद करीब 262 छात्र और 160 शिक्षक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
Coronavirus Updates: टेबल टेनिस खिलाड़ी एंथॉनी अमलराज ने कोविड-19 को हराया

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, एशियाई खेलों में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी एंथॉनी अमलराज कोविड-19 बीमारी से उबरने के बाद एहतियात के तौर पर सोनीपत में चल रहे राष्ट्रीय शिविर में टीम के साथी खिलाड़ियों से नहीं जुड़ेंगे.
Coronavirus Updates: ओडिशा में कोविड-19 से एक और पत्रकार का निधन

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में कोविड-19 से एक और पत्रकार का बृहस्पतिवार को निधन हो गया. एक ओड़िया समाचार चैनल में काम करने वाले वरिष्ठ पत्रकार प्रबीर प्रधान की भुवनेश्वर स्थित एक अस्पताल में मौत हो गई. उनके परिजनों ने यह जानकारी दी.
Coronavirus Updates: देश में कोरोना मरीजों की संख्या छठवें दिन भी 6 लाख से कम

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, देश में लगातार सात दिनों से कोविड​​-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6 लाख से कम है. 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में उपाराधीन मरीजों की संख्या 20,000 से कम रह गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत में कोविड-19 के इलाजरत मामलों में लगातार गिरावट जारी है, जो वर्तमान में 5,27,962 है.
Coronavirus Updates: पुडुचेरी में कोविड-19 के 125 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केन्द्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में कोविड-19 के 125 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमण के मामले बढकर 35,550 हो गए. वहीं एक और व्यक्ति की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 600 के पास पहुंच गई है.
Coronavirus Updates: महाराष्ट्र में कोरोना से 44,548 मरीजों की मौत

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 1,24,315 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से सबसे अधिक 44,548 लोग महाराष्ट्र के थे. इनके अलावा कर्नाटक के 11,281, तमिलनाडु के 11,244, उत्तर प्रदेश के 7,104 , पश्चिम बंगाल के 7,068 , आंध्र प्रदेश के 6,744 , दिल्ली के 6,703, पंजाब के 4,259 और गुजरात के 3,737 लोग थे. मंत्रालय ने कहा कि 70 प्रतिशत से ज्यादा मामलों में मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं.
Coronavirus Updates: ओडिशा में कोविड-19 के 1,385 नए मरीज

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में कोविड-19 के 1,385 नए मरीजों के सामने आने के साथ बृहस्पतिवार को राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,97,274 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोरोनावायरस से 14 और लोगों की मौत हुई है, जिन्हें मिलाकर ओडिशा में अब तक 1,378 लोगों की जान महामारी में जा चुकी है.
Coronavirus Updates: अरुणाचल प्रदेश में कोरोना के 77 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश में 77 और लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 15,160 हो गई. एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.
Coronavirus Updates: अंडमान निकोबार में कोरोना के 17 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कोरोनावायरस के 17 नए मामले सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,389 हो गई. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.
Coronavirus Updates: तेलंगाना में कोरोना के 1,539 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में कोरोनावायरस के 1,539 नए मामले सामने आए और कोविड-19 से पांच और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,45,682 हो गई और मृतकों की संख्या 1,362 पर पहुंच गई.
Coronavirus Updates: गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 के 339 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जनपद गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 339 नए मामले सामने आए. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर जनपद में कोविड-19 के 339 नए मामले सामने आए हैं.
Coronavirus Updates: 24 घंटे में कोरोना के 50,210 नए मामले

NDTV संवाददाता के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 83,64,086 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (बुधवार सुबह 8 बजे से लेकर गुरुवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 50,210 नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटों में 55,331 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 704 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है.
Coronavirus Updates: छत्तीसगढ़ में 2262 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 2262 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 1,94,499 हो गई है.
Coronavirus Updates: सिक्किम में कोविड-19 के 62 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, सिक्किम में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 62 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,067 हो गई. राज्य सूचना शिक्षा एवं संपर्क (आईईसी) सदस्य सोनम भूटिया ने बताया कि पूर्वी सिक्किम जिले में संक्रमण के 39 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद दक्षिण सिक्किम में 17 और पश्चिम सिक्किम में छह नए मामले सामने आए.
तेलंगाना में कोविड-19 की मरीज ने तीन बच्चों को दिया जन्म
तेलंगाना के निजामाबाद में कोविड-19 से संक्रमित एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया और 12 दिन के सफल इलाज के बाद उन सभी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई.बच्चों में से दो लड़का है और एक लड़की है.सरकारी अस्पताल की डॉक्टर प्रतिमा ने बताया कि महिला को 22 अक्टूबर को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें पैदा हो गई थी. अस्पताल के डॉक्टरों और अन्य विभागों के स्वास्थ्यकर्मियों ने सर्जरी के जरिए बच्चे का जन्म कराया.
असम में 115 दिन बाद कोविड-19 से किसी की मौत नहीं
असम के परिवार एवं कल्याण मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने बताया कि राज्य में 115 दिन बाद कोविड-19 से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई. वहीं संक्रमण के 380 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,07,741 हो गई. इस दौरान संक्रमण से 655 मरीज स्वस्थ हुए और कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,98,694 हो गई.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: