विज्ञापन
5 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates : भारत में करीब एक महीने बाद मंगलवार को कोविड-19 के एक दिन में 75 हजार से कम नए मामले सामने आए और एक हजार से कम लोगों की मौत हुई है. वहीं, संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की कुल संख्या भी 51 लाख से अधिक हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 70,589 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 61,45,291 हो गए. वहीं 776 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 96,318 हो गई. आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की कुल संख्या  51,01,397 हो गई है. इसी के साथ देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 83.01 प्रतिशत हो गई. उसके अनुसार देश में अभी 9,47,576 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 15.42 प्रतिशत है. देश में कोरोना वायरस से मृत्यु दर 1.57 प्रतिशत है. भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार, 23 अगस्त को 30 लाख के पार, पांच सितम्बर को 40 लाख, 16 सितम्बर को 50 लाख के पार और 28 सितम्बर को 60 लाख के पार चले गए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 28 सितम्बर तक कुल 7,31,10,041 नमूनों की जांच की गई, इनमें से 11,42,811 नमूनों की जांच सोमवार को की गई.

गुजरात में कोविड-19 के 1,381 नये मरीज आये सामने, 1,383 मरीज स्वस्थ
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में मंगलवार को 1,381 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया जिससे यहां इस महामारी के कुल मामले बढ़कर 1,36,004 हो गए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण के कारण 11 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 3,442 पहुंच गई.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 14,976 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 14,976 नए मरीज सामने आने से राज्य में इस महामारी के कुल मामले बढ़कर 13,66,129 हो गये जबकि 19,212 रोगियों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गयी.
राजस्थान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 15 और लोगों की मौत, 2148 नये मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस के संक्रमण से मंगलवार को 15 और लोगों की मौत हो गई जबकि 2,148 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 1,33,119 हो गई है.
कर्नाटक में कोरोना के एक दिन में सबसे ज्यादा 10,453 मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में मंगलवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 10,453 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया और 136 संक्रमितों की मौत हुई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इसके बाद कुल मामले 5,92,911 पहुंच गए. वहीं मृतकों का आंकड़ा 8,777 हो गया है. विभाग के मुताबिक, मंगलवार को 6,628 मरीज ठीक हुए.

तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,546 नए मामले, ठीक होने की दर 90 प्रतिशत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,546 नए मामले सामने आए और महामारी से 70 और लोगों की जान चली गई. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर छह लाख के और करीब पहुंच गई.
दिल्ली में कोविड-19 के 3,227 नये मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली में कोविड-19 के 3,227 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.76 लाख हुई, 48 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 5,320 हुई.
बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,439 नए मामले सामने आए, दो और की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान दो और व्यक्तियों की मौत हो गई जिन्हें मिलाकर मंगलवार तक प्रदेश में महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 894 हो गयी है. वहीं, इस अवधि में 1,439 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ राज्य में अबतक कोविड-19 के शिकार हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 1,81,471 हो गयी है.
जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 1081 नए मामले, 18 और रोगियों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण से 18 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या मंगलवार को बढ़कर 1,164 हो गई. इसके अलावा संक्रमण के 1,081 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 74,095 तक पहुंच गई है.
पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 387 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, संघ शासित प्रदेश पुडुचेरी में मंगलवार को दो और मरीजों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई, जिससे यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 517 हो गई.
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 329 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में मंगलवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 329 नए मामले सामने आए जिनमें सुरक्षाबलों के 11 जवान और एक स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं. इसके साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 9,332 हो गई है.

तेलंगाना में कोविड-19 के 2,072 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में कोविड-19 के 2,072 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1.89 लाख हो गए. वहीं नौ और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,116 हो गई.

मिजोरम में 25 सुरक्षाकर्मी सहित संक्रमण के 50 नए मरीज मिले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 50 नए मरीज सामने आए हैं, जिसमें 25 सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,958 हो गए हैं.
ओडिशा में कोविड-19 के 3067 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में कोविड-19 के 3067 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,15,676 हुई, 15 और मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में महामारी से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 828 हुई.
महाराष्ट्र: ठाणे में कोविड-19 के 1,658 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 1,658 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 1,71,815 हो गयी. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
अमेरिका 15 करोड़ त्वरित कोविड-19 जांच किट वितरित करेगा: ट्रंप
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आने वाले हफ्तों में 15 करोड़ रैपिड कोविड-19 जांच किट वितरित करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि यह निर्णय लंबे समय से बंद चल रहे स्कूल और व्यवसायों के फिर से खुलने के मद्देनजर लिया गया है.
देश मे कोरोना के कुल मामले 61 लाख पार हुए
- अब तक कुल मामले- 61,45,291 

- बीते 24 घंटों में 70,589 नए मामले सामने आए 

- ठीक होने वालों की संख्या भी 51 लाख पार हुई 

- बीते 24 घंटों में नए संक्रमण से ज़्यादा संख्या ठीक होने वालों की रही 

- बीते 24 घंटों में 776 लोगों की मौत, 27 दिन में बाद मौत का आंकड़ा 1,000 से नीचे गया
अंडमान में कोविड-19 के नौ नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मंगलवार को नौ और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 3,803 हो गए.  स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

कोविड-19 के गंभीर मरीजों के इलाज के लिए ‘त्वरित प्रतिक्रिया दल’ का गठन करेगा पश्चिम बंगाल
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 के गंभीर मरीजों के इलाज के लिए 'त्वरित प्रतिक्रिया दल' (आरआरटी) के गठन का फैसला किया है. वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि आरआरटी में मरीजों के इलाज के लिए एक एनेस्थेसियोलॉजिस्ट (संवेदनाहरण विज्ञान विशेषज्ञ) और मेडिसिन विभाग का एक विशेषज्ञ होगा.
असम में कोरोना वायरस से 12 और लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, असम में कोरोना वायरस से 12 और लोगों की मौत के बाद राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 667 हो गई और 3,644 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 1,73,629 हो गए.
झारखंड में कोरोना के 1508 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से नौ और लोगों की मौत हो गयी जिससे मृतकों की कुल संख्या 688 तक पहुंच गयी वहीं सोमवार को संक्रमण के 1508 नये मामले सामने आये. राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 81,417 हो गयी है.
दिल्ली में मास्क न लगाने के लिए जून से अब तक 25,000 लोगों पर जुर्माना
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, दिल्ली में जून के मध्य से अब तक मास्क नहीं लगाने के लिए 25 हजार से अधिक लोगों पर जुर्माना लगाया गया. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पिछले एक सप्ताह में मास्क नहीं लगाने पर 22,000 लोगों पर जुर्माना लगाया गया.
उप्र में कोविड-19 संक्रमित 60 और लोगों की मौत, 3,838 नये मरीज
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 60 और लोगों की मौत हो गयी तथा 3,838 नये मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 60 और लोगों की मौत हो गयी. इसके साथ ही राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,652 हो गयी.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: