Coronavirus India Updates : भारत में कोविड-19 के 82,170 नए मामले सामने आने से सोमवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 60 लाख को पार कर गये, जबकि 74,893 लोगों के संक्रमणमुक्त होने के साथ देश में ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 50.17 लाख हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में संक्रमण से 1,039 लोगों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या 95,542 हो गई. देश में कोरोना वायरस बीमारी (कोविड-19) के 9,62,640 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 15.85 प्रतिशत है. देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 60,74,702 तक पहुंच चुके हैं, जबकि 50,16,520 लोग अब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं, जिससे देश में मरीजों के ठीक होने की दर 82.58 प्रतिशत तक पहुंच गई तथा मृत्यु दर घटकर 1.57 प्रतिशत रह गई है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, देश में अब तक 7.20 करोड़ नमूनों की जांच हो चुकी है। रविवार को 7.09 लाख नमूनों की जांच हुई थी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोरोना वायरस से 3,155 और लोग संक्रमित पाए गए तथा 56 और लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कोविड-19 के कुल मामले 2,50,580 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 4,837 पहुंच गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गोवा में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 438 नए मामले सामने आए और कोविड-19 के 600 से अधिक मरीज ठीक हो गए. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 32,396 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में सोमवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,921 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या सोमवार को बढ़कर 13,51,153 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मुंबई के झुग्गी-बस्ती क्षेत्र धारावी में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही इस क्षेत्र में अब तक संक्रमण के 3,152 मामले सामने आ चुके हैं. बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में कोरोना का कहर थोड़ा कम होता दिख रहा है. पिछले यहां सक्रिय मामलों की संख्या अब 10 फीसदी से भी कम हो गई है. पिछले 24 घंटे में यहां 1984 नए मरीज सामने आए जिसके बाद संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 2,73,098 हो गया. वहीं 37 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5272 हो गई. पिछले 24 घंटे में 4052 लोग ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 2,40,703 लोग ठीक हो चुके हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान चार और लोगों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या सोमवार को 892 तक पहुंच गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 43 नए मरीज सामने आए हैं, जिसमें 34 सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,908 हो गए हैं.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, कोरोना और डेंगू से संक्रमित दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की हालत में सुधार हो रहा है. सिसोदिया ने कहा, 'अब मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं. अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगले 1 से 2 दिन में अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाऊंगा.' मनीष सिसोदिया कोरोना और डेंगू के चलते दिल्ली के मैक्स साकेत अस्पताल में बीते हफ्ते भर्ती हुए थे. सिसोदिया को अस्पताल में प्लाज्मा थेरेपी भी दी गई.